/newsnation/media/media_files/2025/04/14/gnyw2bG6VbR26jcqehSj.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो ने हलचल मचा दी है, जिसमें एक युवती स्कूटी पर खतरनाक अंदाज़ में स्टंट करती नजर आ रही है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह जिग-जैग स्टाइल में स्कूटी चला रही है, जैसे किसी फिल्म का एक्शन सीन हो. सोशल मीडिया पर युवती का ये स्टंट वीडियो चर्चा का विषय बन गया है.
वीडियो में युवती न सिर्फ तेज रफ्तार में स्कूटी चला रही है, बल्कि सड़क पर मौजूद अन्य वाहनों के बीच वह बेहद जोखिम भरा स्टंट करती दिख रही है. इस तरह के स्टंट को आमतौर पर पुरुषों के साथ जोड़ा जाता है, लेकिन इस वीडियो ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या महिलाएं भी इतने डेयरिंग स्टंट कर सकती हैं? ये वीडियो कहां का है, ये जानकारी सामने नहीं आई है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंट गया है. कुछ लोग युवती की हिम्मत और स्किल की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कई लोग इसे गैर-जिम्मेदाराना और खतरनाक करार दे रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट किया, “आज की लड़कियां किसी से कम नहीं हैं. यह वीडियो इसका सबूत है.” वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा, “सड़क स्टंट के लिए नहीं है, इससे दूसरों की जान खतरे में पड़ सकती है.”
सुरक्षा पर खड़े हुए सवाल
हालांकि युवती के स्कूटी राइडिंग के तरीके ने लाखों लोगों का ध्यान खींचा, लेकिन इससे जुड़े सुरक्षा मानकों पर भी सवाल उठने लगे हैं. न तो युवती हेलमेट पहने दिख रही है, और न ही सड़क पर ट्रैफिक के बीच ऐसे स्टंट को किसी सुरक्षित स्थान पर अंजाम दिया गया है.
ये भी पढ़ें-जब पाकिस्तान में साड़ी पहनकर घूम रही थी युवती, देख लोगों को नहीं हुआ यकीन
महिला सशक्तिकरण के नाम पर कानून का उल्लंघन?
जहां एक ओर यह वीडियो महिला सशक्तिकरण की एक मिसाल के तौर पर देखा जा रहा है, वहीं दूसरी ओर यह कानून और सड़क सुरक्षा के लिहाज़ से गंभीर चिंता का विषय भी बन गया है. सोशल मीडिया पर मिल रही लोकप्रियता के बावजूद, ऐसे स्टंट्स को बढ़ावा देना समाज और ट्रैफिक नियमों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें- सड़क पर मौत को छू लेने वाले युवक ने किया स्टंट, देख लोगों ने बोला- 'एक दिन मर जाएगा'