/newsnation/media/media_files/2025/03/18/5NtcqfaaUo4Jtcx4fHjR.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर आए दिन चौंकाने वाले वीडियो सामने आते रहते हैं. हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद लोग हैरान रह गए. इस वीडियो में एक युवती के साथ सेल्फी लेने के दौरान हादसा हो जाता है. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इसे देखकर लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
क्या है वीडियो में?
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवती किसी पहाड़ी जंगल में घूम रही होती है. इस दौरान उसे एक हिरण नजर आता है, जो काफी शांत नजर आ रहा होता है. युवती को यह नजारा इतना पसंद आता है कि वह उसके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करने लगती है. शुरुआत में हिरण बिल्कुल शांत रहता है, लेकिन जैसे ही युवती कैमरे को पास लाकर तस्वीर खींचने की कोशिश करती है, वह अचानक भड़क जाता है.
हिरण अपनी तेज सींग से युवती पर हमला कर देता है. हालांकि, यह हमला बहुत गंभीर नहीं था, लेकिन युवती घबरा जाती है और तुरंत पीछे हट जाती है. इस घटना के बाद वहां मौजूद कुछ लोग युवती को संभालते हैं, और वह खुद भी डर के कारण दूर हट जाती है.
ये भी पढ़ें- खूबसूरती छिपाने के लिए कटवाती हैं होंठ और कान, मुर्सी जनजाति की है दर्दभरी कहानी
क्या है इस घटना से सीख?
यह घटना हमें एक महत्वपूर्ण सीख देती है कि जंगली जानवरों से दूरी बनाए रखना ही बेहतर होता है. कई बार लोग सोशल मीडिया पर अच्छा कंटेंट बनाने के लिए जंगली जानवरों के करीब जाने की कोशिश करते हैं, लेकिन यह उनके लिए खतरनाक साबित हो सकता है. जानवर अप्रत्याशित रूप से आक्रामक हो सकते हैं, जिससे गंभीर चोट भी लग सकती है.
यह वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने इस पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. कुछ लोगों ने युवती की लापरवाही पर नाराजगी जताई, तो कुछ ने इसे एक सीख के रूप में लेने की सलाह दी. वन्यजीव विशेषज्ञों का भी कहना है कि जंगल में जानवरों के स्वाभाविक जीवन में दखल देना खतरनाक हो सकता है.
ये भी पढ़ें- यूट्यूबर और युवक की मजेदार बातचीत का वीडियो वायरल, लोगों ने कहा – 'महिला को हो गया प्यार'