/newsnation/media/media_files/2025/02/26/RQlaFYzR7hWjxngceZSH.jpg)
वायरल पति-पत्नी वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर आए दिन कई ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो या तो चौंकाने वाले होते हैं या फिर लोगों को हंसने पर मजबूर कर देते हैं. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप हंसते-हंसते पेट पकड़ लेंगे.दरअसल, एक फनी वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पत्नी अपने पति के साथ मजाक करने की कोशिश करती है, लेकिन उसका यह मजाक उसी पर भारी पड़ जाता है. इस वीडियो को देखकर लोग हंसी रोक नहीं पा रहे हैं और जमकर शेयर कर रहे हैं.
पती के साथ प्रैंक पड़ा महंगा
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पत्नी अपने सोते हुए पति के साथ एक प्रैंक करने की कोशिश कर रही है. वह पति के हाथ में पाउडर लगा देती है, जिससे कुछ फनी मोमेंट क्रिएट किया जा सके. हालांकि, जैसे ही वह यह प्रैंक करने जाती है, पूरा मामला उल्टा पड़ जाता है. पति गहरी नींद में होता है और अचानक उसका हाथ सीधा पत्नी के गाल पर जा लगता है. यह देखकर पत्नी भी हैरान रह जाती है और उदास हो जाती है. यह पूरी घटना इतनी मजेदार होती है कि देखने वाले लोग अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं.
ठीक से लगा नहीं दोबारा ट्राई मारो 😂😂 pic.twitter.com/LSDTikcS14
— Gauri Singh (@Gauri2525) February 24, 2025
ये भी पढ़ें-बाल कटवाने गए ग्राहकों को सैलून में मिला फुल एंटरटेनमेंट, देख लोगों ने कहा, "भाई जल्दी एड्रेस बता"
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे हजारों बार देखा और शेयर किया जा चुका है. लोग इस पर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने इसे “बेस्ट प्रैंक गॉन रॉन्ग” करार दिया, तो कुछ ने मजाक में लिखा कि “पति ने बिना जाने ही अपना बचाव कर लिया.”
हालांकि, यह वीडियो सिर्फ मनोरंजन के मकसद से बनाया गया है और इसे हल्के-फुल्के अंदाज में ही लेना चाहिए. सोशल मीडिया पर ऐसे कई मजेदार वीडियो देखने को मिलते हैं, जो लोगों का दिन बना देते हैं. यह वीडियो भी उन्हीं में से एक है, जिसने लोगों को खूब हंसाया और चर्चा का विषय बन गया.
ये भी पढ़ें-हाथी के 'बॉब कट' हेयर स्टाइल देख हो जाएंगे फैंन, सोशल मीडिया पर छाया ये वीडियो!