बाल कटवाने गए ग्राहकों को सैलून में मिला फुल एंटरटेनमेंट, देख लोगों ने कहा, "भाई जल्दी एड्रेस बता"

क्या आप भी ऐसे सैलून में जाना चाहेंगे, जहां हेयर कट के साथ-साथ फुल एंजॉयमेंट भी मिलती हो? ऐसे सैलून की तलाश में हैं तो ऐसे ही एक सैलून का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

क्या आप भी ऐसे सैलून में जाना चाहेंगे, जहां हेयर कट के साथ-साथ फुल एंजॉयमेंट भी मिलती हो? ऐसे सैलून की तलाश में हैं तो ऐसे ही एक सैलून का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
hair saloon girl dance video

वायरल सैलून डांस वीडियो Photograph: (IG)

सोशल मीडिया पर एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सैलून का नजारा देखकर लोग हैरान रह गए हैं. आमतौर पर लोग सैलून में सिर्फ बाल कटवाने और शेविंग कराने जाते हैं, लेकिन इस सैलून में कुछ और ही देखने को मिला. वीडियो में साफ दिख रहा है कि ग्राहक बाल कटवाने के लिए बैठे हैं, लेकिन सैलून के अंदर लड़कियां जबरदस्त डांस कर रही हैं. माहौल ऐसा बन गया कि लोगों को लगा कि वे किसी पार्टी में आ गए हैं. 

अब तो हफ्ते में चार बार बाल कटवाएंगे

Advertisment

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और दावा किया जा रहा है कि यह सैलून उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित है. हालांकि, इसकी सही लोकेशन की पुष्टि नहीं हो पाई है. वीडियो में डांस कर रही लड़कियों को देखकर सैलून में मौजूद ग्राहक भी झूमते नजर आए. कुछ लोग तो बाल कटवाते हुए ही मुस्कुरा रहे हैं और इस “एंटरटेनमेंट पैक्ड” सैलून का पूरा आनंद उठा रहे हैं. वीडियो मे देखा जा सकता है कि बाल काटने वाले बार्बर भी मस्ती में ग्राहकों का बाल काट कर रहे हैं. 

वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने भी मजेदार रिएक्शन देने शुरू कर दिए. एक यूजर ने लिखा, “अगर सभी सैलून ऐसे हो जाएं, तो लड़कों के बाल कटवाने की फ्रीक्वेंसी बढ़ जाएगी.” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “अब तो बाल और दाढ़ी सेट करवाने के बहाने बार-बार सैलून जाना पड़ेगा.” एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, "भाई जल्दी से एड्रेस बता". इस सैलून को लेकर इंस्टाग्राम यूजर्स ने ढेर सारे फनी कमेंट्स किए हैं. 

ये भी पढ़ें-चोरों ने चोरी के एटीएम कार्ड से खरीदा लॉटरी टिकट, जीता करोड़ों रुपये का इनाम!

क्या है नया बिजनेस ट्रेंड? 

इस वीडियो को लेकर इंटरनेट पर चर्चाएं तेज हो गई हैं, लेकिन इसकी असली लोकेशन की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है. कुछ लोगों का कहना है कि यह किसी प्रमोशनल इवेंट का हिस्सा हो सकता है, जबकि कुछ इसे नया बिजनेस ट्रेंड मान रहे हैं. जो भी हो, इस सैलून ने लोगों का ध्यान जरूर खींच लिया है और अब हर कोई जानना चाहता है कि यह सैलून आखिर कहां है. सैलून की सर्विस देखने के बाद क्या आप भी ऐसे सैलून में जाना चाहेंगे? 

ये भी पढ़ें- चोरों ने पांच मिनट में उड़ाया सोने का टॉयलेट, कीमत इतनी कि दिन भर गिनते रह जाएंगे आप

Viral News Viral Khabar viral news in hindi Saloon Viral Khabar Update
Advertisment