/newsnation/media/media_files/2025/02/25/FuoPOKPOtBPgk5XDg1tw.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
हम सभी अपने हेयर स्टाइल को लेकर काफी सजग रहते हैं. कई लोग अपने ट्रेंड के हिसाब से अपना हेयर स्टाइल बदलते रहते हैं. लेकिन अगर हम आपसे कहें कि अब इंसान ही नहीं बल्कि जानवर भी अपने हेयर स्टाइल को लेकर जागरूक हो गए हैं तो क्या आप यकीन करेंगे? यह पढ़कर आपको विश्वास नहीं हुआ होगा.
तो ऐसे में आपको ये वीडियो देखना चाहिए, इस वीडियो को देखने के बाद आप भी कहेंगे कि वाह क्या हाथी ने कमाल कर दिया. सोशल मीडिया की दुनिया में इस हाथी के हेयर स्टाइल का चर्चा जमकर हो रहा है. हर कोई हाथी के हेयर स्टाइल को देखने के बाद तारीफ करते थक नहीं रहा है.
नहीं कर पाएंगे हाथी को इग्नोर?
वायरल वीडियो मे देखा जा सकता है कि एक विशाल हाथी नजर आ रहा है. हाथी के सिर के आगे उसका शानदार हेयर स्टाइल दिखाई दे रहा है. हाथी के हेयर स्टाइल का ख्याल उसका मालिक रख रहा है. वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि हाथी का मालिक उसके बालों को कंघी करते हुए नजर आ रहा है और हाथी भी बड़े प्यार से अपने बालों पर कंघी करवा रहा है.
हाथी का हेयर स्टाइल इतना आकर्षित करने वाला है कि देखकर कोई भी इग्नोर नहीं कर सकता है. इस हाथी के हेयर स्टाइल को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये 'बॉब कट' हेयर स्टाइल है. यह हाथी साउथ इंडिया के किसी राज्य का है, जो सोशल मीडिया पर अपने बालों के स्टाइल से जलवा बिखेर रहा है.
ये भी पढ़ें-चोरों ने चोरी के एटीएम कार्ड से खरीदा लॉटरी टिकट, जीता करोड़ों रुपये का इनाम!
यूजर्स ने जमकर की तारीफ
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. इस खबर को लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि यार हाथी का बाल कितना क्यूट लग रहा है. एक यूजर ने लिखा कि इसे पहले मैंने इतना प्यारा हाथी नहीं देखा था.
एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि भाई साहेब, इस हाथी के हेयर स्टाइल को देख लग रहा है, उसका मालिक कितना ध्यान रखता होगा. एक यूजर ने लिखा कि हाथी के हेयर स्टाइल को बॉब कट कहते हैं, एक जमाने में ये काफी पॉपुलर हेयर स्टाइल हुआ करता था.