/newsnation/media/media_files/2025/04/22/eKwNnuLYVBtRJvuWzr45.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया एक बार फिर अजीबो-गरीब जुगाड़ का गवाह बना है. आए दिन इंटरनेट पर ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो न सिर्फ लोगों को हैरान कर देते हैं बल्कि हंसी का भी कारण बन जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है कि ये वाकई सच है या किसी तरह की एडिटिंग.
क्या स्कूटी पर लादा जा सकता है चार पहिया?
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्कूटी के ऊपर चार पहिया वाहन (कार जैसी संरचना) को मजबूती से बांधकर रखा गया है. यह नज़ारा इतना हैरान करने वाला है कि पहली बार देखने पर आंखों पर विश्वास करना मुश्किल हो जाता है. स्कूटी चालक बड़ी सहजता से वाहन को चला रहा है, जबकि ऊपर बंधी भारी-भरकम गाड़ी पूरी मजबूती से जमी हुई है. यह पूरा दृश्य किसी फिल्मी सीन जैसा लग रहा है, लेकिन वीडियो में सब कुछ साफ-साफ दिख रहा है.
ये भी पढ़ें- जब दो विशाल मगरमच्छ घर की बजाने लगे घंटी, सामने आया खतरनाक वीडियो
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी बेहद मजेदार आ रही हैं. किसी ने इसे ‘जुगाड़ तकनीक का कमाल’ बताया, तो किसी ने कहा कि “ये तो न्यूटन के नियमों की भी धज्जियां उड़ा रहा है.” वहीं कुछ लोग इस वीडियो को नकली और एडिटेड भी मान रहे हैं.
हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वीडियो असली है या फिर इसमें किसी तरह की तकनीकी छेड़छाड़ की गई है. कई बार सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले ऐसे वीडियो मनोरंजन का जरिया तो बनते हैं, लेकिन वे भ्रम भी पैदा कर सकते हैं.
इस तरह के स्टंट न सिर्फ खतरनाक होते हैं, बल्कि ट्रैफिक नियमों का भी उल्लंघन करते हैं. अगर यह वीडियो असली है, तो संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई होनी चाहिए ताकि ऐसा दुस्साहस दोबारा न हो. इंटरनेट पर कुछ भी देख कर उसे सच मानने से पहले उसकी सत्यता की जांच करना जरूरी है.
ये भी पढ़ें- शादी में फ्रेंड्स ने अपने दूल्हे दोस्त को गिफ्ट में दिया 'ब्लू ड्रम', देख लोग बोले- 'भाभी की खुशी देखो'