/newsnation/media/media_files/2025/04/09/W8xDucE1yWvgklvG04Id.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक विदेशी महिला ब्लॉगर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह भारत यात्रा के दौरान अपने अनुभव शेयर कर रही है. वीडियो में महिला साफ तौर पर बताती है कि भारत ने उन्हें कई मायनों में प्रभावित किया, लेकिन कुछ बातें ऐसी भी थीं जो उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आईं.
सड़कों पर गंदगी के अंबार
महिला ने अपनी बात की शुरुआत भारत की सड़कों और सफाई व्यवस्था से की. उन्होंने कहा कि भारत के कई हिस्सों में उन्हें गंदगी देखने को मिली, खासकर सड़कें बहुत ही गंदी थीं. उन्होंने बताया कि उन्होंने उम्मीद नहीं की थी कि भारत जैसा खूबसूरत देश साफ-सफाई के मामले में इतना पीछे हो सकता है.
स्ट्रीट एनिमल्स को लेकर जताई दुख
दूसरी बात जो उन्होंने उठाई वह थी स्ट्रीट एनिमल्स यानी सड़कों पर घूमते बेसहारा जानवर. उन्होंने कहा कि भारत की सड़कों पर बड़ी संख्या में कुत्ते और गायें लावारिस हालत में घूमते नजर आते हैं. महिला ने इसे देखकर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा, “मेरा दिल टूट गया. उन जानवरों के लिए कुछ भी नहीं किया जा रहा है.”
ट्रैफिक को लेकर बताई अपनी कहानी
तीसरी और सबसे बड़ी समस्या उन्होंने भारत की ट्रैफिक व्यवस्था को बताया. उन्होंने कहा कि भारत में ट्रैफिक पूरी तरह अराजक और अव्यवस्थित है. “मुझे लगता है कि इसे समझाने की जरूरत भी नहीं है. अगर आपने भारत की सड़कें देखी हैं या मेरी कहानियां सुनी हैं, तो आप जानते होंगे कि वहां ट्रैफिक कैसा होता है,”
ये भी पढ़ें- "पार्टी बनना है तो वर्दी उतारिए", जब सीएम योगी ने बीच सड़क पुलिसकर्मी की लगा दी क्लास
वीडियो बना चर्चा का विषय
महिला के इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोग उनकी बातें सही मान रहे हैं और मानते हैं कि ये सुधार के क्षेत्र हैं, जबकि कुछ लोग इसे भारत की छवि को गलत तरीके से पेश करने वाला बयान बता रहे हैं. फिलहाल यह वीडियो इंटरनेट पर बहस का विषय बन गया है और लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर रहा है कि क्या हम अपने देश की इन कमियों को स्वीकार कर सुधार की दिशा में कदम उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- 'मेरे पेट में सांप है', बच्ची के दावे से सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस, सामने आया ये वीडियो
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us