/newsnation/media/media_files/2025/04/16/0MY9k4UjexTbAwdzooVO.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
Viral News: सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो कारें एक-दूसरे के खिलाफ फुटबॉल खेलती नजर आ रही हैं. जी हां, आपने सही पढ़ा है. इंसानों की जगह कारें सड़क पर है, और ड्राइवर ऐसा स्किल दिखा रहे हैं कि आम लोग दांतों तले उंगलियां दबा लें. वीडियो में देखा जा सकता है कि दो कारें एक खुले सड़क पर एक बड़े आकार की फुटबॉल को कंट्रोल के साथ पास और शूट कर रही हैं. कभी बाएं से टर्न, तो कभी तेजी से ब्रेक लगाकर गेंद को रोकना - यह सब देखकर ऐसा लगता है जैसे किसी वीडियो गेम का लाइव वर्जन हो.
ड्राइवर्स की स्किल्स की हो रही तारीफ
वीडियो में कारों को जिस तरह से फुटबॉल को कंट्रोल करते हुए खेलते दिखाया गया है, वह किसी प्रोफेशनल स्टंट से कम नहीं है. ड्राइवरों का ड्राइविंग स्किल्स और कंट्रोल काबिल-ए-तारीफ हैं. लोगों का कहना है कि उन्होंने पहले कभी ऐसा नजारा नहीं देखा, जहां कारें इस तरह फुटबॉल खेल रही हों. कई यूजर्स ने इसे “रियल लाइफ रॉकेट लीग” बताया, एक ऐसा वीडियो गेम जिसमें कारें फुटबॉल खेलती हैं.
ये भी पढ़ें- अजगर ने विशालकाय मगरमच्छ का जीना कर दिया मुहाल, बुरी तरह से पीटकर भगाया
कहां का है वीडियो
अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह वीडियो किस देश या शहर का है, लेकिन इसकी एडिटिंग और स्टंट क्वालिटी देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह किसी प्रोफेशनल प्रोजेक्ट या प्रमोशनल शूट का हिस्सा हो सकता है. इस तरह के स्टंट जानलेवा साबित हो सकते हैं. वीडियो भले ही हैरान कर देने वाला हो, लेकिन यह साफ है कि ड्राइविंग स्किल्स जब सही दिशा में इस्तेमाल हों, तो वो मनोरंजन भी बन सकते हैं. बशर्ते सुरक्षा का ध्यान रखा जाए.
ये भी पढ़ें- क्या सच में लौट आया है ‘सांपों का राजा’, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Titanoboa का वीडियो
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us