/newsnation/media/media_files/2025/03/26/hfmJet1VDdPdNzOdBJi5.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों की आंखें फटी रह गईं. इस वीडियो में एक युवती मछली बना रही थी, लेकिन तभी अचानक मछली उछलने लगी. इस अप्रत्याशित घटना से युवती डर गई और घबरा गई. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.
कैसे हुआ यह अजीबो-गरीब हादसा?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवती मछली के शरीर पर मसाले लगा रही थी. मछली पहले से ही कटी हुई थी और उसमें कई जगह कट्स लगे थे. लेकिन जैसे ही उसने मसाले लगाए, मछली अचानक हिलने लगी. यह नजारा देखकर युवती घबरा गई और पीछे हट गई.
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जहां इसे लाखों लोग देख चुके हैं. इस वीडियो पर हजारों लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. कई लोग इसे ‘भूतिया’ घटना मान रहे हैं, जबकि कुछ ने इसे विज्ञान से जुड़ी घटना बताया है.
आखिर ऐसा क्यों होता है?
मछली के शरीर में ‘मसल मेमोरी’ यानी मांसपेशी स्मृति (Muscle Memory) नाम की एक प्रक्रिया होती है. जब कोई जीव मर जाता है, तो उसकी नसों में कुछ समय तक न्यूरॉन एक्टिव रहते हैं. खासकर जब नमक, सोया सॉस या नींबू का रस डाला जाता है, तो नसों में हल्का करंट उत्पन्न होता है, जिससे मछली की मांसपेशियां संकुचित हो जाती हैं और वह हिलने लगती है.
ये भी पढ़ें-रील के चक्कर में ट्रेन के नीचे सो गई महिला, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो पर कई मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “यह तो जादू जैसा लग रहा है, लेकिन असल में यह विज्ञान का कमाल है.” वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, “मुझे लगा कि मछली जिंदा है, लेकिन बाद में समझ आया कि यह सिर्फ मांसपेशी की प्रतिक्रिया थी.”
ये भी पढ़ें-सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान और प्रेमी साहिल ने जमकर खेली थी होली, सामने आया ये वीडियो