/newsnation/media/media_files/2025/02/28/zZ6KJhyqtvBViYgrUAzi.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
Viral News: सोशल मीडिया पर आए दिन तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो मनोरंजन के लिए बनाए जाते हैं तो कुछ हैरान कर देने वाले होते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोग न केवल चौंक गए बल्कि गुस्से में भी आ गए. इस वीडियो में एक शख्स अपने हाथ में मछली पकड़े हुए नजर आ रहा है, लेकिन जो कांड वह करता है, वह अपने आप में बेहद चौंकाने वाला है.
बीयर पिलाते हुए शख्स का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति अपने हाथ में मछली पकड़े हुए है. लेकिन वह उसे पानी में डालने के बजाय कुछ ऐसा करता है, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी. शख्स मछली को पानी की जगह बीयर पिलाने लगता है.
खास बात यह है कि वीडियो में मछली को बीयर पीते हुए भी दिखाया गया है. इस घटना को लेकर लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- महिलाएं क्यों करती हैं चीट? वीडियो में युवती ने बताई वजह
कहां का है वायरल वीडियो?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है और यह तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो दक्षिण भारत का है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है. कई यूजर्स ने इसे निर्दयता करार दिया और कहा कि यह जानवरों के साथ दुर्व्यवहार का मामला है. एक यूजर ने लिखा, “ये लोग आखिर ऐसा क्यों कर रहे हैं? क्या इन्हें यह समझ नहीं आता कि यह भी एक जीव है और इसका भी जीवन महत्वपूर्ण है?”
वहीं, एक अन्य यूजर ने इस कृत्य को ‘क्रूरता’ करार देते हुए लिखा, “ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, यह सीधे तौर पर पशु क्रूरता का मामला है." कुछ यूजर्स ने जमकर मजे लिए हैं. वीडियो पर कई लोगों फनी रिएक्शन भी दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- दुनिया के इस इलाके में हैं सबसे अधिक सांप, जहां जाने से डरते हैं लोग!