Snake Islands : दुनिया के इस इलाके में हैं सबसे अधिक सांप, जहां जाने से डरते हैं लोग!

क्या आप जानते हैं दुनिया के किस हिस्से पर सांपों का राज है? अगर आप नहीं जानते तो जान लीजिए. हम इस खबर में सांपों की धरती के बारे में बताने वाले हैं, जहां पर इंसान नहीं बल्कि सांप ही रहते हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
snake island news

स्नेक आईसलैंड Photograph: (SM)

क्या आपने कभी सोचा है कि दुनिया में सबसे ज्यादा सांप कहां पाए जाते हैं? भारत में सांपों की संख्या काफी ज्यादा है, लेकिन अगर बात की जाए दुनिया के सबसे सांपों से भरे इलाके की तो इसका जवाब आपको ब्राजील के जंगलों और द्वीपों में मिलेगा. यहां इतने सांप हैं कि अगर उन इलाकों में चले गए तो वहां से निकलना मुश्किल हो जाएगा.

Advertisment

ब्राजील में है सांपों का पहला घर

ब्राजील के ट्रॉपिकल जंगलों में सांपों की कई प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें से कुछ बेहद जहरीली होती हैं. ब्राजील का “इल्हा दा क्यूइमाडा ग्रांडे” नामक द्वीप दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों के घर के रूप में जाना जाता है. यह द्वीप समुद्र से 33 किलोमीटर दूर अटलांटिक महासागर में स्थित है और इसे “स्नेक आइलैंड” के नाम से भी जाना जाता है. यहां करीब 4,000 जहरीले सांप रहते हैं, जिनमें सबसे खतरनाक गोल्डन लांसहेड वाइपर शामिल हैं. इन सांपों का जहर इंसान के लिए काफी खतरनाक होता है. अगर ये एक बार काट ले तो मरना लगभग तय हो जाता है. 

ये भी पढ़ें- चोरों ने चोरी के एटीएम कार्ड से खरीदा लॉटरी टिकट, जीता करोड़ों रुपये का इनाम!

इस जगह को कहते हैं सांपों का स्वर्ग? 

ब्राजील में स्थित अमेजन रेनफॉरेस्ट भी सांपों के मामले में एक महत्वपूर्ण लोकेशन माना जाता है. यह जंगल दुनिया के सबसे बड़े ट्रॉपिकल वर्षावनों में से एक है, जहां अनगिनत सांपों की प्रजातियां पाई जाती हैं. यहां अनाकोंडा, बोआ कंस्ट्रिक्टर, कॉपरहेड, वाइपर जैसे कई विशालकाय और जहरीले सांप पाए जाते हैं. अमेजन के जंगलों में आपको बहुत सारी प्रजातियां मिल सकती हैं, जिनमें से कुछ सांप तो इतने बड़े होते हैं कि वे इंसानों को भी अपनी पकड़ में ले सकते हैं. 

भारत में सांपों की विविधता

भारत में भी सांपों की प्रजातियों की कोई कमी नहीं है. हालांकि, भारत ब्राजील से सांपों की संख्या में पीछे है, लेकिन यहां सांपों की जो विविधता है, वह बहुत ही चौंकाने वाली है. भारत में किंग कोबरा, रसेल वाइपर, करैत और कॉमन क्रेट जैसे जहरीले सांप पाए जाते हैं. भारत के जंगलों और ग्रामीण इलाकों में सांपों की संख्या काफी अधिक है. हर साल यहां सांपों के काटने से कई मौतें होती हैं.

ये भी पढ़ें-ओह EMI का दर्द, कार मालिक ने गाड़ी पर लिखा ऐसा मैसेज कि सोशल मीडिया पर छा गया वीडियो

brazil snake brazil snake home Snake Islands
      
Advertisment