शादी समारोह के दौरान महिला डांसरों के कारनामे का वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो महिलाएं खुलेआम डांस करते हुए हथियार दिखा रही हैं. यह वीडियो बिहार के सीवान जिले का बताया जा रहा है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो महिलाएं खुलेआम डांस करते हुए हथियार दिखा रही हैं. यह वीडियो बिहार के सीवान जिले का बताया जा रहा है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral bar girls dance video

वायरल वीडियो डांस Photograph: (X)

बिहार के सिवान जिले के दरौंधा थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो महिला डांसर हाथों में हथियार लहराते हुए डांस करती नजर आ रही हैं. एक डांसर के हाथ में दो पिस्तौल हैं, जबकि दूसरी महिला के हाथ में एक राइफल देखी जा सकती है. वीडियो में बैकग्राउंड से आवाज भी सुनाई देती है, जिसमें किसी को यह कहते सुना जा सकता है कि “भाई, वीडियो नहीं बनाना है.” इसके बावजूद वीडियो रिकॉर्ड कर लिया गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

शादी के दौरान हुआ वाकया?

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, यह घटना एक शादी समारोह के दौरान आयोजित आर्केस्ट्रा डांस पार्टी की है. बता दे कि शादी या अन्य समारोहों में हथियारों का खुलेआम प्रदर्शन और फायरिंग की घटनाएं बिहार में नई नहीं हैं. ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई करती रहती है, लेकिन इसके बावजूद इन पर पूरी तरह नियंत्रण नहीं हो पाया है. बिहार में किसी भी जश्न के दौरान इस तरह से हथियारों का प्रदर्शन करना, एक रौला की बात होती है.ऐसे में इलाके के बाहुबली लोग हथियार प्रदर्शन करने में पीछे नहीं हटते हैं.

ये भी पढ़ें- बाल कटवाने गए ग्राहकों को सैलून में मिला फुल एंटरटेनमेंट, देख लोगों ने कहा, "भाई जल्दी एड्रेस बता"

वीडियो वायरल होते ही हुआ हंगामा

वायरल वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वीडियो में दिख रही महिलाओं और अन्य लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

ऐसी घटनाएं हैं काफी सामान्य

बिहार में शादियों और सार्वजनिक समारोहों में हथियारों का प्रदर्शन और फायरिंग की घटनाएं आम होती जा रही हैं. हालांकि, प्रशासन लगातार ऐसी गतिविधियों पर नजर रखे हुए है. पुलिस का कहना है कि इस तरह की गैरकानूनी हरकतें किसी भी सुरत में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी.

ये भी पढ़ें- "पापा मैंने मर्जी से शादी की है" दानिया खान ने हर्षित से शादी का वीडियो किया शेयर

Viral News Bihar viral news in hindi siwan
Advertisment