New Update
/newsnation/media/media_files/2025/02/26/UL1MXhXDFNMIBez5rkWX.jpg)
वायरल वीडियो डांस Photograph: (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल वीडियो डांस Photograph: (X)
बिहार के सिवान जिले के दरौंधा थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो महिला डांसर हाथों में हथियार लहराते हुए डांस करती नजर आ रही हैं. एक डांसर के हाथ में दो पिस्तौल हैं, जबकि दूसरी महिला के हाथ में एक राइफल देखी जा सकती है. वीडियो में बैकग्राउंड से आवाज भी सुनाई देती है, जिसमें किसी को यह कहते सुना जा सकता है कि “भाई, वीडियो नहीं बनाना है.” इसके बावजूद वीडियो रिकॉर्ड कर लिया गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना एक शादी समारोह के दौरान आयोजित आर्केस्ट्रा डांस पार्टी की है. बता दे कि शादी या अन्य समारोहों में हथियारों का खुलेआम प्रदर्शन और फायरिंग की घटनाएं बिहार में नई नहीं हैं. ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई करती रहती है, लेकिन इसके बावजूद इन पर पूरी तरह नियंत्रण नहीं हो पाया है. बिहार में किसी भी जश्न के दौरान इस तरह से हथियारों का प्रदर्शन करना, एक रौला की बात होती है.ऐसे में इलाके के बाहुबली लोग हथियार प्रदर्शन करने में पीछे नहीं हटते हैं.
ये भी पढ़ें- बाल कटवाने गए ग्राहकों को सैलून में मिला फुल एंटरटेनमेंट, देख लोगों ने कहा, "भाई जल्दी एड्रेस बता"
वायरल वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वीडियो में दिख रही महिलाओं और अन्य लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
A video from Siwan has surfaced in which an orchestra dancer is dancing with a pistol. She has not one but three weapons in her hand. Another dancer is seen dancing with a gun #Siwan #Bihar #SiwanNews pic.twitter.com/aN8nM8k6gi
— Indian Observer (@ag_Journalist) February 26, 2025
बिहार में शादियों और सार्वजनिक समारोहों में हथियारों का प्रदर्शन और फायरिंग की घटनाएं आम होती जा रही हैं. हालांकि, प्रशासन लगातार ऐसी गतिविधियों पर नजर रखे हुए है. पुलिस का कहना है कि इस तरह की गैरकानूनी हरकतें किसी भी सुरत में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी.
ये भी पढ़ें- "पापा मैंने मर्जी से शादी की है" दानिया खान ने हर्षित से शादी का वीडियो किया शेयर