पूरी-सब्जी के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया युवक, बिना इनविटेशन के शादी में जाना पड़ा भारी

एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक को बिना इनविटेशन के शादी में जाना भारी पड़ जाता है. युवक बुरी तरह से फंस जाता है और उशे काफी डांस पड़ता है.

एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक को बिना इनविटेशन के शादी में जाना भारी पड़ जाता है. युवक बुरी तरह से फंस जाता है और उशे काफी डांस पड़ता है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
_without invitation viral video

वायरल वीडियो (X)

सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. एक ऐसा ही वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर विश्वास नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक शादी में बिना इनवाइट के पहुंच जाता है. 

Advertisment

किस साइड से हो? 

वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक पूरी तैयारी के साथ शादी में पहुंचता है और खाने की टेबल पर बैठने की कोशिश करता है. लेकिन जैसे ही वह खाने के लिए बैठता है, तभी एक व्यक्ति, जो शायद घराती या शादी का व्यवस्थापक है, उसके पास आता है और पूछता है, “तुम किसके साइड से हो? घराती हो या बाराती?”

खाने के टेबल से उठ जाता है युवक

युवक घबराते हुए जवाब देता है कि उसे शादी का कार्ड मिला था और वह उसी के आधार पर शादी में शामिल हुआ है. लेकिन उसकी बात सुनने के बजाय, व्यक्ति उस पर नाराज हो जाता है और उसे खाने की टेबल से उठने के लिए मजबूर कर देता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक को इस स्थिति में काफी डांट भी सुननी पड़ती है.

ये भी पढ़ें- दुबई का ये सच देख चौंक जाएंगे आप, युवती ने किया लाइव एक्सपेरिमेंट

वीडियो देख लोगों ने क्या कहा? 

यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. कुछ लोगों का कहना है कि शादी जैसे आयोजन में किसी मेहमान के साथ ऐसा व्यवहार करना उचित नहीं है. अगर युवक को शादी का कार्ड मिला था, तो उसे आदर के साथ खाना खाने देना चाहिए था.

वहीं, कुछ लोग इसे एक बड़े सामाजिक मुद्दे से जोड़ रहे हैं, जिसमें शादी में अनजान लोग मुफ्त खाना खाने पहुंच जाते हैं. कुछ लोगों ने कहा कि इन जैसे लोगों के कारण खाना घट जाता है और आखिर में घरवालों की बेइज्जती हो जाती है. 

वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई यूजर्स ने इसे शादी समारोहों में अनचाहे मेहमानों के कारण बढ़ने वाली समस्याओं के उदाहरण के रूप में देखा, तो कुछ ने इसे मजाकिया और हास्यास्पद घटना मानकर मनोरंजन का जरिया बना लिया.

ये भी पढ़ें- एक पत्नी के दो हसबैंड...थाने में भिड़ गए दोनों, एक महीने में लड़की ने किया 2 कांड

Viral Video Viral Viral Khabar Viral Khabar Today Trending Video viral news in hindi wedding Viral Khabar Update
      
Advertisment