New Update
/newsnation/media/media_files/2024/12/04/4htZMuHnjoEvjlAmlZOL.jpg)
वायरल वीडियो (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल वीडियो (X)
सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक वीडिया सामने आते रहते हैं. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो वाकई में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगी.
दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवती दुंबई में पब्लिक प्लेस पर एक्सपेरिमेंट करती है. सोशल मीडिया पर युवती का एक्सपेरिमेंट वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवती दुबई की सुरक्षा को परखने के लिए एक एक्सपेरिमेंट प्रयोग करती नजर आ रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवती एक पब्लिक प्लेस में खड़ी अपनी कार के ऊपर लाखों का सोना रखती है और वहां से दूर जाकर यह देखती है कि लोग इस सोने को चुराने की कोशिश करते हैं या नहीं.
वीडियो में दिखाया गया है कि युवती ने कार की बोनट पर गोल्ड ज्वेलरी रखी होती है. इसके बाद वह आसपास की गतिविधियों को रिकॉर्ड करने के लिए एक गोल्ड स्टोर में चली जाती है. यह घटना करीब एक घंटे से अधिक समय तक चलती है. इस दौरान, कई लोग कार के पास से गुजरते हैं, लेकिन कोई भी सोने को हाथ तक नहीं लगाता. यहां तक सोने कुछ गोल्ड गिरे होते हैं, एक महिला कोर की बोनट पर रख देती है.
युवती ने वीडियो के लास्ट में बताया कि यह एक्सपेरिमेंट दुबई की सेफ्टी और ईमानदारी को दर्शाने के लिए किया गया था. उसने इस बात पर जोर दिया कि दुबई जैसा सुरक्षित शहर ढूंढना मुश्किल है, जहां लोग इतने ईमानदार हैं कि लाखों का सोना सामने होते हुए भी किसी ने उसे चुराने की कोशिश नहीं की.
Is Dubai really this safe? Or they pay influencers for such kinda marketing? pic.twitter.com/75u80l93we
— Chirag Barjatya (@chiragbarjatyaa) December 3, 2024
यह वीडियो न केवल दुबई की सुरक्षा और ईमानदारी की तारीफ करता है, बल्कि इसे देखने वाले लोगों को भी प्रेरित करता है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग दुबई की प्रशंसा कर रहे हैं, तो कुछ इसे दिखावा और प्रचार का तरीका मान रहे हैं.
दुबई पहले से ही अपनी सख्त कानून व्यवस्था और कम क्राइम रेट के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है. यह वीडियो दुबई के इस पक्ष को और मजबूत करता है. हालांकि, कुछ विशेषज्ञों ने इस तरह के प्रयोग को जोखिम भरा बताते हुए कहा है कि इसे प्रोत्साहित नहीं किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें- ऐसा वीडियो शूट करते हुए पकड़ा जाता है बच्चा, फिर मां करती है जमकर धुनाई