दुनिया के दिग्गजों ने संगम में लगाई डुबकी, सामने आया AI VIDEO

एआई से बनाया गया एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दुनिया भर की मशहूर हस्तियां, नेता और फुटबॉलर नजर आ रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Ai vidoes sangam videos

वायरल वीडियो Photograph: (X)

Viral video: सोशल मीडिया की दुनिया महाकुंभ से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. कुछ वीडियो ऐसे हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी हो रही है. आज हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एआई से बनाया हुआ एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दुनिया भर के दिग्गज सेलेब्रिटी, लीडर्स और फुटबॉलर नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये आई वीडियो छाया हुआ है. 

Advertisment

सभी ने संगम पर डुबकी लगाई

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि संगम में हाथ जोड़े एलन मस्क खड़े हैं. वही भारतीय लिबास में अर्जेंटीनाई फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी और पुर्तगाली फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो पानी के बीच नजर आ रहे हैं. वहीं, इसके बाद एंट्री ब्रिटेन के पूर्व पीएम ऋषि सुनक की होती है. फिर रूसी प्रेसिडेंट व्लामदीर पुतिन, अमेरिका के पूर्व प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप दिखते हैं. इसके बाद हॉलीवुड के कई दिग्गज सेलेब्रिटी संगम में डुबकी लगाते हैं. आखिर में, इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी और पीएम नरेंद्र मोदी साथ में दिखते हैं. ये वीडियो एआई के यूज से बनाया गया है. 

ये भी पढ़ें- "98 विद्वान बिहार के हैं..." जब आचार्य कैलाशानंद गिरि जी महाराज कही ऐसी बात!

वीडियो देख लोगों ने कैसे किया रिएक्ट

इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि मुझे इस युग में पैदा होने पर गर्व है जब कुंभ हुआ और पीएम मोदी प्रमुखता से उभरे.

एक एक्स यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में कुछ भी देखने को मिल सकता है क्योंकि इंसानों के पास एआई वाली चिड़ियां जो आ गई है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि वो दिन दूर नहीं है, जब हर कोई सनातन के आगे सिर झुकाएगा. वीडियो पर कई यूजर्स ने अपनी-अपनी राय दी है. एक यूजर ने लिखा, आखिर क्यों लोग एआई का गलत इस्तेमाल करते हैं. ये गलत है, जो आया हीं नहीं उसे क्यों ऐसे दिखाना है. 

ये भी पढ़ें- दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली रील, गिनीज वर्ल्ड बुक में दर्ज

Viral Khabar AI video viral news in hindi Viral News Viral Video
      
Advertisment