/newsnation/media/media_files/2025/04/09/laIzd6O1J5KNt5m2BxUw.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद यकीन नहीं होता है. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसमें एक हाथी लोगों को सोचने पर मजबूर कर देता है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर चर्चा छेड़ दी है.
डीजे पर डांस करने लगता है हाथी
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हाथी डीजे बजने का इंतजार कर रहा है. डीजे बजते ही हाथी कुछ ऐसा करता है कि शायद आपको अपनी आंखों पर यकीन न हो. वीडियो में देखा जा सकता है कि डीजे बजते ही हाथी नाचने लगता है. वह गाने पर इंसानों की तरह डांस करने लगता है.
हाथी इस तरह नाचता है कि ऐसा लगता है मानों उसे इस बाकायदा डांस करने के लिए ट्रेनिंग दी गई हो. वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये किसी शादी का वीडियो है. आपको बता दें कि हाथियों की गिनती बेहद बुद्धिमान जानवरों में होती है, और यह माना जाता है कि वे इंसानों की भाषा समझते हैं.
ये भी पढ़ें- मगरमच्छ के पास जाकर पुशअप्स करने लगा युवक, लोगों ने कहा, “वायरल होने के लिए जान दे देगा!”
अगर हाथी हो जाता है पागल?
इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में हाथी भी स्मार्ट हो गए हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि भाई साहेब हाथी ने तो सच में कमाल का डांस किया है.
एक यूजर ने लिखा कि अगर हाथी पागल हो जाता तो लोग वहां पर डांस करने लगते. वीडियो पर कई यूजर्स ने फनी कमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा कि सच में डांस तो सही किया है लेकिन पागल हो जाता तो खतरा भी हो सकता था.
ये भी पढ़ें- शादी से पहले दामाद के साथ फरार हुई लड़की की मां, 2.5 लाख कैश और ज्वेलरी भी ले गए साथ