/newsnation/media/media_files/2025/04/16/kdiSGseRi8WPAgWNJZa5.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (Freepik)
सोशल मीडिया की दुनिया में इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग पहले हैरान हो जाते हैं और फिर सोच में पड़ जाते हैं कि ये माजरा क्या है. वीडियो में एक हाथी अपनी सूंड से एक शेर को उठाकर हवा में नचाता हुआ नजर आता है. देखने में यह दृश्य इतना रियलिस्टिक लगता है कि एक पल को लगता है जैसे जंगल में किसी ने वाकई ऐसा दृश्य कैमरे में कैद कर लिया हो. वीडियो में हाथी पूरी ताकत से अपनी सूंड में शेर को लपेटकर उसे इधर-उधर घुमा रहा होता है, जैसे कोई खिलौना हो. शेर भी बिना किसी विरोध के हवा में लहराता नजर आता है. वीडियो की क्वालिटी और एनिमेशन इतने शानदार हैं कि आम लोग इसे असली मान बैठते हैं.
AI वीडियो ने उड़ाया लोगों का होश
हालांकि, जब वीडियो को बारीकी से देखा गया, तब साफ हुआ कि यह पूरी तरह से एक AI-जनरेटेड वीडियो है. यानी इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से डिजिटल तरीके से तैयार किया गया है. बता दें कि AI टेक्नोलॉजी अब इतनी एडवांस हो चुकी है कि फेक और रियल के बीच फर्क कर पाना मुश्किल होता जा रहा है. वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर मीम्स और चटपटे कमेंट्स की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने लिखा, “अब जंगल के राजा की भी इज्जत नहीं बची.” वहीं दूसरे ने मजाकिया लहजे में कहा, “ये तो हाथी का रॉकेट डांस है.”
ये भी पढ़ें-अजगर ने विशालकाय मगरमच्छ का जीना कर दिया मुहाल, बुरी तरह से पीटकर भगाया
फेक वीडियो से रहें सतर्क
डिजिटल एक्सपर्ट्स लोगों को सलाह दे रहे हैं कि सोशल मीडिया पर दिख रहे हर वीडियो को तुरंत सच न मानें. AI के दौर में फर्जी कंटेंट तेजी से फैल रहा है, जो भ्रम फैलाने का जरिया बन सकता है. ये वीडियो भले ही मजेदार हो, लेकिन यह हमें यह भी याद दिलाता है कि टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल समझदारी और सतर्कता से करना जरूरी है.
ये भी पढ़ें- वरमाला से पहले दूल्हे ने कर दी KISS की डिमांड, आगे जो हुआ देख नहीं होगा यकीन