/newsnation/media/media_files/2025/04/16/6f2UPNJv5WEjGCti6U29.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
Viral News: सोशल मीडिया की दुनिया में शादियों से जुड़े आए दिन वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. वहीं, कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिन्हें देखने के बाद यकीन नहीं होता है कि वाकई में ऐसा हो सकता है? हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद शायद आपको विश्वास ना हो. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक दूल्हा स्टेज पर ऐसी हरकत करता है, जिसे देखने के बाद सबी चौंक जाते हैं. सोशल मीडिया पर दूल्हे का वीडियो छाया हुआ है.
जयमाल से पहले ये कर दिया
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन जयमाला स्टेज पर हैं. इस दौरान जयमाला की रस्म शुरू होती है. दुल्हन दूल्हे को वरमाला पहनाने की कोशिश करती है लेकिन दूल्हा उसे रोक देता है, इसके बाद वह जो करता है वह बेहद क्यूट मोमेंट होता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा दुल्हन से किस मांगता है. इस दौरान दुल्हन हैरान हो जाती है लेकिन दुल्हन उसे फिर से किस कर लेती है. इस पल को देखकर सभी खुशी जाहिर करते हैं. ऐसा लगता है कि सारा खेल बिगड़ जाएगा लेकिन नहीं, ऐसा कुछ नहीं होता है.
वीडियो देख यूजर्स क्या बोले?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि एक समय था जब लोगों को परिवार के सदस्यों के सामने बात करने की अनुमति नहीं थी लेकिन अब लोग खुलेआम किस कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि अगर दुल्हन को किस नहीं मिला तो स्थिति और खराब हो सकती है, दुल्हन ने समझदारी दिखाई. वीडियो पर कई यूजर्स ने मजेदार कमेंट भी किए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप खुद को रोक नहीं पाएंगे.
ये भी पढ़ें-अजगर ने विशालकाय मगरमच्छ का जीना कर दिया मुहाल, बुरी तरह से पीटकर भगाया