Viral News: नशे में धुत पुलिसकर्मी ने रेहड़ी से उठाया धनिया, वीडियो बना तो अचानक रुक गया

Viral News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पुलिस की हरकत देखने को मिलती है. पुलिस की हरकत देख हर कोई हैरान है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Viral Video policeman video

वायरल वीडियो Photograph: (SOCIAL MEDIA)

Viral News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिसकर्मी को सब्जी विक्रेता की रेहड़ी से धनिया उठाते हुए देखा जा सकता है. यह घटना दिनदहाड़े हुई, और पूरा वाकया किसी व्यक्ति ने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी लड़खड़ाते हुए चलता है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह नशे की हालत में था.

Advertisment

कैमरे में कैद हुआ पूरा वाकया

वीडियो में दिख रहा पुलिसकर्मी सब्जी वाले के पास आता है और उसकी रेहड़ी से बिना पूछे हरा धनिया उठा लेता है. इसके बाद वह वहां से जाने लगता है. उसकी चाल-ढाल देखकर ऐसा लगता है कि उसने शराब का सेवन किया है. हालांकि, जैसे ही उसकी नजर वीडियो बना रहे व्यक्ति पर पड़ती है, वह अचानक रुक जाता है और उसकी ओर बढ़ने लगता है. वीडियो यहीं तक है और आगे क्या हुआ, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.

वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया

यह वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर तमाम प्रतिक्रियाएं आने लगीं. कुछ लोग पुलिसकर्मी के इस व्यवहार को लेकर नाराजगी जता रहे हैं, तो कुछ लोग इसे मजाकिया अंदाज में देख रहे हैं. कई यूजर्स ने इस पर कमेंट करते हुए कहा कि “पुलिस वाले भी अब मुफ्त की सब्जी लेने लगे?” वहीं, कुछ ने यह भी कहा कि “नशे में धुत पुलिसकर्मियों की यह कोई नई हरकत नहीं है.”

ये भी पढ़ें- कुएं में गिरे बाघ और सुअर का सफल रेस्क्यू, वीडियो वायरल

लोकेशन की पुष्टि नहीं

इस वायरल वीडियो की लोकेशन अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. न ही यह पता चल पाया है कि वीडियो कब और कहां शूट किया गया था. हालांकि, सोशल मीडिया पर लोग संबंधित प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

यह घटना पुलिस की छवि पर एक और सवालिया निशान खड़ा करती है. हालांकि, पुलिस विभाग में कई ईमानदार अधिकारी भी हैं, लेकिन इस तरह के वायरल वीडियो पूरे विभाग की साख को प्रभावित करते हैं. अगर वीडियो सही साबित होता है, तो संबंधित अधिकारी पर उचित कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों.

ये भी पढ़ें- फाइव स्टार होटल से कम नहीं हैं इन देशों की जेलें, तस्वीरें हो रही हैं वायरल!

Viral News viral news in hindi Viral Video
      
Advertisment