New Update
/newsnation/media/media_files/2025/02/05/tLzOD2VRezDoCP6pcLjJ.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (SOCIAL MEDIA)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल वीडियो Photograph: (SOCIAL MEDIA)
Viral News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिसकर्मी को सब्जी विक्रेता की रेहड़ी से धनिया उठाते हुए देखा जा सकता है. यह घटना दिनदहाड़े हुई, और पूरा वाकया किसी व्यक्ति ने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी लड़खड़ाते हुए चलता है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह नशे की हालत में था.
वीडियो में दिख रहा पुलिसकर्मी सब्जी वाले के पास आता है और उसकी रेहड़ी से बिना पूछे हरा धनिया उठा लेता है. इसके बाद वह वहां से जाने लगता है. उसकी चाल-ढाल देखकर ऐसा लगता है कि उसने शराब का सेवन किया है. हालांकि, जैसे ही उसकी नजर वीडियो बना रहे व्यक्ति पर पड़ती है, वह अचानक रुक जाता है और उसकी ओर बढ़ने लगता है. वीडियो यहीं तक है और आगे क्या हुआ, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.
यह वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर तमाम प्रतिक्रियाएं आने लगीं. कुछ लोग पुलिसकर्मी के इस व्यवहार को लेकर नाराजगी जता रहे हैं, तो कुछ लोग इसे मजाकिया अंदाज में देख रहे हैं. कई यूजर्स ने इस पर कमेंट करते हुए कहा कि “पुलिस वाले भी अब मुफ्त की सब्जी लेने लगे?” वहीं, कुछ ने यह भी कहा कि “नशे में धुत पुलिसकर्मियों की यह कोई नई हरकत नहीं है.”
ये भी पढ़ें- कुएं में गिरे बाघ और सुअर का सफल रेस्क्यू, वीडियो वायरल
इस वायरल वीडियो की लोकेशन अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. न ही यह पता चल पाया है कि वीडियो कब और कहां शूट किया गया था. हालांकि, सोशल मीडिया पर लोग संबंधित प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
शराब के नशे में धुत पुलिसवाले ने एक रेहड़ी वाले से थोड़ा सा धनिया उठाया, वीडियो बनते देख वापिस रखा।।
— Inderjeet Barak🌾 (@inderjeetbarak) February 4, 2025
मोबाइल से भ्रष्ट लोग डरने तो लगे हैं।
सही किया वीडियो बनाने वाले ने।।#MobileUse pic.twitter.com/T26PRd8CwX
यह घटना पुलिस की छवि पर एक और सवालिया निशान खड़ा करती है. हालांकि, पुलिस विभाग में कई ईमानदार अधिकारी भी हैं, लेकिन इस तरह के वायरल वीडियो पूरे विभाग की साख को प्रभावित करते हैं. अगर वीडियो सही साबित होता है, तो संबंधित अधिकारी पर उचित कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों.
ये भी पढ़ें- फाइव स्टार होटल से कम नहीं हैं इन देशों की जेलें, तस्वीरें हो रही हैं वायरल!