/newsnation/media/media_files/2025/02/05/7QHfZLZjekayPHHQW2hV.jpg)
वायरल फोटो Photograph: (SOCIAL MEDIA)
Prisons of the World: सोशल मीडिया पर कनाडा, डेनमार्क, नॉर्वे और स्विट्जरलैंड की जेलों की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में दिखाया गया है कि इन देशों की जेलें कितनी साफ-सुथरी और सुविधाजनक हैं. तस्वीरें सामने आने के बाद लोग इनकी तुलना भारत की जेलों से कर रहे हैं, जहां व्यवस्था को लेकर अक्सर सवाल उठते रहते हैं.
कैसी हैं इन देशों की जेलें?
कनाडा की जेल: वायरल तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कनाडा की जेल में एक छोटा सा बेड है, जिसके पास शौचालय की व्यवस्था की गई है. हालांकि, वहां साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा गया है.
/newsnation/media/media_files/2025/02/05/LPRPNIAMjGTRcpRhFb8T.jpg)
डेनमार्क की जेल: डेनमार्क की जेल की तस्वीर में एक छोटी सी बेड, एक कुर्सी और दीवार पर टंगा हुआ गिटार नजर आ रहा है. यह जेल देखने में काफी शानदार लगती है, हालांकि ये भी छोटा ही है.
/newsnation/media/media_files/2025/02/05/ygeTAdKrW6aeNLjScYKR.jpg)
नॉर्वे की जेल: इस जेल की तस्वीर तो किसी लग्जरी होटल के कमरे जैसी लग रही है. इसमें एक बेड, कुर्सी और एक बड़ी खिड़की है. साफ-सफाई और आरामदायक माहौल इसे और भी आकर्षक बनाते हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/02/05/2SXi6eLLyFsUAk18e7R7.jpg)
स्विट्जरलैंड की जेल: इस तस्वीर में एक बड़े कमरे में दो बेड नजर आ रहे हैं. यहां भी साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा गया है और एक बड़ी खिड़की भी मौजूद है, जिससे कमरे में रोशनी और हवा आती है.
/newsnation/media/media_files/2025/02/05/WJAadKylKQv0BFteq4T2.jpg)
भारत की जेलों से तुलना क्यों हो रही है?
इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग इनकी तुलना भारत की जेलों से करने लगे. कई यूजर्स का कहना है कि इन देशों की जेलें किसी होटल से कम नहीं लग रही हैं, जबकि भारत की जेलों में सुविधाओं और हाइजीन की भारी कमी होती है. भारतीय जेलों में अक्सर भीड़भाड़, गंदगी और अपर्याप्त संसाधनों की शिकायतें सुनने को मिलती हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/02/05/NHmxOyftE4oqP3evt6u1.jpg)
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
एक यूजर ने लिखा, “यही वजह है कि विदेशी अपराधी जेल जाने से नहीं डरते, बल्कि इसे एन्जॉय करते हैं.” दूसरे यूजर ने लिखा, “अगर भारत की जेलें भी ऐसी हो जाएं, तो शायद अपराधियों को जेल जाने का डर ही खत्म हो जाएगा.” एक अन्य यूजर ने कहा, “हमारे यहां तो जेलों में कैदियों की संख्या ज्यादा और सुविधाएं कम होती हैं, वहीं ये जेलें किसी लग्जरी होटल से कम नहीं लग रही हैं.”
हालांकि, न्यूज नेशन इन तस्वीरों की पुष्टि नहीं करता है. यह संभव है कि ये तस्वीरें वास्तविक जेलों की हों या फिर किसी खास सुविधा वाली जेल की, जिसे आमतौर पर सामान्य कैदियों को नहीं दी जाती. यह वायरल पोस्ट दिखाती है कि विकसित देशों की जेलों में कैदियों के लिए बेहतर सुविधाएं और साफ-सफाई का खास ध्यान रखा जाता है. वहीं, भारत की जेलों की स्थिति को सुधारने की जरूरत पर भी इस चर्चा ने ध्यान आकर्षित किया है. यह बहस आगे भी जारी रहने की संभावना है कि जेलों को दंड देने की जगह सुधार गृह बनाया जाना चाहिए या नहीं.