New Update
/newsnation/media/media_files/2025/02/05/OGHBhKBmvILV82RPqYkg.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X/@ParveenKaswan)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल वीडियो Photograph: (X/@ParveenKaswan)
Pench Reserve Forest: मध्य प्रदेश के पेंच टाइगर रिजर्व से एक रोमांचक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाघ और एक सुअर कुएं में गिरे हुए हैं, जिन्हें बचाने के लिए वन विभाग की टीम जुटी हुई है. इस दुर्लभ घटना को देखकर लोग हैरान हैं और वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं.
वायरल वीडियो में कुएं के अंदर एक बाघ और एक सुअर फंसे हुए दिखाई दे रहे हैं. वन विभाग की टीम पूरी सतर्कता के साथ दोनों जानवरों को बचाने का प्रयास कर रही है. पहले बाघ को सुरक्षित बाहर निकाला जाता है और फिर सुअर का रेस्क्यू किया जाता है. वीडियो को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि बाघ सुअर का शिकार करने के दौरान कुएं में गिर गया होगा.
इस वीडियो को IFS अधिकारी परवीन कासवान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया है. वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, “जब पेंच रिजर्व में एक बाघ और एक सुअर कुएं में गिर गए. दोनों ने शांत रहने और बचावकर्मियों को काम करने देने का फैसला किया. टीम को साधुवाद.”
When a tiger and a boar fell into a well at Pench reserve. Both decided to stay calm and let rescuers do the job. Kudos to team @PenchMP pic.twitter.com/53hxMWTWC6
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) February 4, 2025
ये भी पढ़ें- ब्रेड पकोड़े वाला पनीर ले सकता है जान, देखकर खुल जाएंगी आपकी आंखें!
यह वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. कुछ यूजर्स ने वन विभाग की टीम की सराहना की, तो कुछ ने इस दुर्लभ दृश्य को देखकर आश्चर्य जताया. एक यूजर ने लिखा, “प्रकृति के खेल भी अनोखे होते हैं.” वहीं, एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा, “बाघ और सुअर साथ में कुएं में, जंगल में क्या चल रहा था?” एक एक्स यूजर ने लिखा कि वाकई में जंगल अपने आप में रोमांच भरा होता है. एक यूजर ने लिखा कि काश बाघ शिकार पाया होता तो बेचारी की भूख मिट गई होती.
ये भी पढ़ें- त्रिमुखी गाय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, यूजर्स के आए ऐसे रिएक्शन