/newsnation/media/media_files/2025/03/04/aNBkXbmyG21hDPL0m0yv.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
Viral News: सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में खतरनाक होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद अपनी आंखों पर यकीन नहीं होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो वाकई में चौंकाने वाला है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक ट्रैक्टर नदी के अंदर पूरी तरह डूबा हुआ नजर आ रहा है. यह वीडियो देखकर लोग दंग रह गए हैं क्योंकि ट्रैक्टर पानी के अंदर होते हुए भी आराम से चल रहा है और ड्राइवर बिना घबराए इसे संभाल रहा है.
वीडियो में दिखा अनोखा नजारा
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रैक्टर चालक नदी के बीचों-बीच अपनी गाड़ी चला रहा है. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि ट्रैक्टर का पूरा हिस्सा पानी में डूब चुका है और केवल उसका साइलेंसर पानी से बाहर नजर आ रहा है. ट्रॉली पर बालू लदी हुई है, जिससे यह साफ जाहिर हो रहा है कि यह ट्रैक्टर रेत ढोने का काम कर रहा है. इसके बावजूद चालक ट्रैक्टर को कुशलता से चलाते हुए नजर आ रहा है.
लोगों ने जताई हैरानी
यह वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. कुछ लोग इसे ट्रैक्टर चालक की बेहतरीन ड्राइविंग स्किल्स बता रहे हैं, तो कुछ लोग इसे बेहद खतरनाक और जोखिम भरा स्टंट करार दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “ऐसा तो सिर्फ फिल्मों में देखा था, ये आदमी कमाल का ड्राइवर है.” वहीं, एक अन्य यूजर ने मजाक में लिखा, “अब ट्रैक्टर भी सबमरीन बन गए हैं.”
ये भी पढ़ें- "पापा मैंने मर्जी से शादी की है" दानिया खान ने हर्षित से शादी का वीडियो किया शेयर
क्या हो सकता था खतरा?
इस तरह का स्टंट बेहद खतरनाक हो सकता है. अगर ट्रैक्टर का इंजन पानी अंदर खींच लेता, तो वह बंद हो सकता था और ड्राइवर के लिए खतरा बढ़ सकता था. ऐसे जोखिम भरे स्टंट से बचना चाहिए क्योंकि यह जानलेवा साबित हो सकता है. यह वीडियो कहां का है, इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- रायबरेली में तेज रफ्तार कार का तांडव, टक्कर के बाद हवा में उछले बाइक सवार