/newsnation/media/media_files/2025/02/11/dddlu5zNOPdDQmNtZOrB.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
Viral News: सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप भी कहेंगे कि वाकई में ड्राइवर ने सही काम किया है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पीकअप ड्राइवर पुलिस वाले को एक्सपोज कर देता है. सोशल मीडिया पर ड्राइवर और पुलिसकर्मी का ये वीडियो छाया हुआ है.
ड्राइवर और पुलिसकर्मी में हुई भिड़ंत
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ड्राइवर टोल गेट पर गाड़ी लेकर आता है. इस दौरान एक पुलिसकर्मी रोक लेता है और उसे से पैसे मांगने लगता है. हालांकि, ये कैमरे नहीं आता है लेकिन ड्राइवर चिल्लाकर-चिल्लाकर बता रहा होता है. ड्राइवर साफ कहता है कि आप मेरे से पैसा मांगिएगा. ड्राइवर कहता है कि अभी हम डोंगली टोल प्लाजा में हैं और ये हम से जबरन पैसा मांग रहे हैं.
ड्राइवर की इस बात से पुलिसकर्मी भड़क जाता है और उसे मारने की कोशिश करता है. दोनों के बीच काफी देर तक बहसबाजी होती है. वीडियो ये भी पता चलता है कि ड्राइवर का टोल फास्ट टैग के जरिए कट गया है, इसके बावजूद भी पुलिसकर्मी पैसा वसूली करने का प्रयास करता है.
Kalesh b/w a Taxi driver and Police officer over Toll (Full context in the clip) pic.twitter.com/BuNjgqNTvt
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) February 10, 2025
ये भी पढ़ें- ‘डेरियन गैप’ नहीं ‘मौत का दरवाजा’ पार करके अमेरिका में एंट्री लेते हैं अवैध प्रवासी
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि ये काफी बेहतरीन पहल है, ऐसे ही भ्रष्ट पुलिसकर्मियों को एक्सपोज करना चाहिए.
एक यूजर ने लिखा कि भाई साहेब ड्राइवर को सलाम करना है क्योंकि आमतौर पर ड्राइवर को इस तरह से लड़ते मैंने नहीं देखा है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि ये कैमरा कितना काम आसान कर देता है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- जनरल डिब्बे में युवक ने बनाई जुगाड़ की बर्थ, सामने आया वीडियो