/newsnation/media/media_files/2025/03/27/gapmoOmVh41L0IIl7D9Y.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स को चाय पिलाकर चर्चा में आए नागपुर के डॉली चायवाला एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वह अपनी चाय नहीं, बल्कि एक खूबसूरत लड़की के साथ नजर आने के कारण वायरल हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि यह लड़की डॉली चायवाला की गर्लफ्रेंड है, हालांकि अभी तक डॉली ने इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की है.
क्या है वायरल वीडियो में?
इस वीडियो में डॉली चायवाला को एक लड़की के साथ वॉक करते और बातचीत करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो सामने आते ही लोगों ने इस पर मजेदार कमेंट करने शुरू कर दिए हैं. कुछ लोग इसे डॉली का नया लव एंगल बता रहे हैं, तो कुछ इसे सिर्फ एक संयोग मान रहे हैं.
वीडियो देखने के बाद लोगों ने क्या कहा?
सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं: “अब डॉली भाई भी सिंगल नहीं रहे, बाकी लड़कों का क्या होगा?” “बिल गेट्स को चाय पिलाने का यही फायदा हुआ.!” “अब नागपुर में सिर्फ चाय ही नहीं, प्यार भी बिकने लगा है.”
डॉली चायवाला की बढ़ती लोकप्रियता
बिल गेट्स से मुलाकात के बाद डॉली चायवाला को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली. उनकी चाय की दुकान पर अब देश-विदेश से लोग चाय पीने आते हैं. हाल ही में उन्होंने दुबई में भी अपना नया ब्रांड लॉन्च किया.
ये भी पढ़ें-सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान और प्रेमी साहिल ने जमकर खेली थी होली, सामने आया ये वीडियो
क्या है सच्चाई?
फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो में दिख रही लड़की डॉली चायवाला की गर्लफ्रेंड हैं या नहीं. डॉली ने अभी तक इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है. लेकिन यह वीडियो वायरल होने के बाद उनकी लोकप्रियता और भी बढ़ गई है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या डॉली इस पर कोई सफाई देते हैं या फिर यह रहस्य बना रहेगा.
ये स्त्री डॉली की गर्लफ्रेंड हैं? pic.twitter.com/I5gxqWlNQy
— Ravi Prashant (@iamraviprashant) March 27, 2025
ये भी पढ़ें- बना रही थी मछली अचानक हो गई जिंदा, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो