इंसानी चेहरे वाला Dog हुआ वायरल, देख लोगों ने कहा- 'एकदम रियल है'

सोशल मीडिया पर एक अजीबोगरीब कुत्ते का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपको हैरानी होगी. इस कुत्ते ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है.

सोशल मीडिया पर एक अजीबोगरीब कुत्ते का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपको हैरानी होगी. इस कुत्ते ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Dog with human face

वायरल वीडियो Photograph: (instagram)

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुत्ता इंसान की तरह नजर आ रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुत्ते का चेहरा, आंखें और बॉडी किसी इंसान से मिलती-जुलती हैं. पहली नजर में देखने वाले हैरान हो जाते हैं, क्योंकि ये कुत्ता ना केवल इंसान की तरह दिखता है, बल्कि उसकी आंखों में भी इंसानी एक्सप्रेशन नजर आते हैं.

Advertisment

क्या AI की मदद से बनाया गया वीडियो? 

वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोग डर भी गए हैं. कुछ ने इसे खतरनाक कहा, तो कुछ ने मजाक में लिखा कि “भविष्य में कुत्ते भी नौकरी मांगेंगे!” हालांकि बाद में ये साफ हो गया कि यह वीडियो AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से तैयार किया गया है.

एकदम लगता है रियल वीडियो

AI टूल्स और जनरेटिव टेक्नोलॉजी के ज़रिए अब किसी भी जानवर या इंसान का चेहरा पूरी तरह बदलना संभव हो गया है. इसी का इस्तेमाल इस वीडियो में किया गया है, जिसमें कुत्ते के चेहरे और शरीर को इस तरह मॉडिफाई किया गया है कि वह एक इंसान जैसा लगने लगता है.

ये भी पढ़ें- जंगल सफारी करने आए पर्यटकों को हाथी ने दी चेतावनी, सामने आया ये वीडियो

क्या AI क्रॉस कर रहा है बॉर्डर? 

इस वीडियो को लेकर कई यूजर्स ने चिंता भी जताई है. कुछ लोगों का कहना है कि AI अब हदें पार कर रहा है और इससे भविष्य में फर्जी कंटेंट का खतरा भी बढ़ सकता है. वहीं, कुछ यूजर्स ने इसे क्रिएटिविटी की नई ऊंचाई बताया है. फिलहाल यह वीडियो इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रहा है और लोग इसे बार-बार देखकर चौंक रहे हैं. वीडियो ने यह दिखा दिया है कि AI अब केवल टेक्नोलॉजी नहीं, बल्कि आने वाले समय की कल्पना भी है – जो डरावनी भी हो सकती है और दिलचस्प भी.

ये भी पढ़ें-  जब सलमान बने मजदूर, आलिया बनी स्टोर गर्ल, शाहरुख दिखे शेयर मार्केट एक्सपर्ट

Viral News Viral Video viral news in hindi AI video
      
Advertisment