/newsnation/media/media_files/2025/01/18/AeIGYUxqsVdLyQsDuvjw.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
तुर्की की सड़कों पर एक मां कुत्ते की ममता का अद्भुत और भावुक दृश्य देखने को मिला, जिसने लाखों दिलों को छू लिया. बारिश से भीगी बेयलिकडुजु की गलियों में एक आवारा कुतिया अपने बीमार पिल्ले को मुंह में लेकर मदद की आस में चल रही थी. उसकी ममता उसे सीधे बेयलिकडुजु अल्फा वेटरनरी क्लीनिक के दरवाजे तक ले आई.
क्लीनिक के बाहर सुरक्षा कैमरे में कैद वीडियो में देखा गया कि कुतिया अपने पिल्ले को दरवाजे पर रखकर उम्मीद से खड़ी थी. क्लीनिक के तकनीशियन एमिर ने यह दृश्य देखा और तुरंत मदद के लिए दौड़े. उन्होंने सावधानीपूर्वक पिल्ले को मां के मुंह से लिया और अंदर ले गए.
मां की ममता और डॉक्टरों की मेहनत ने दी नई जिंदगी
क्लीनिक के डॉक्टर बटुराल्प डोगन ने बताया कि शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि पिल्ला मर चुका है, लेकिन जैसे ही एमिर ने उसकी नब्ज टटोलने की कोशिश की, एक धीमी धड़कन महसूस हुई. इस उम्मीद ने डॉक्टरों को तुरंत इलाज शुरू करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने पिल्ले को गर्म कपड़े से सुखाया और जरूरी इंजेक्शन लगाए.
डॉ. डोगन ने कहा, “पिल्ला इतना ठंडा था कि उसकी धड़कन स्टेथोस्कोप से सुनाई नहीं दे रही थी. जब हमने सुई की मदद से चेक किया तो एक धीमी धड़कन मिली. तभी हमने इसे बचाने की कोशिश शुरू की. यह एक कठिन लड़ाई थी, लेकिन हमने उम्मीद नहीं छोड़ी.”
ये भी पढ़ें- शॉर्टकट रास्ते के चक्कर में हुई युवकी की फजीहत, वीडियो देख पकड़ लीजिएगा माथा!
दो पिल्लों की जान बची, चार नहीं बचे
डॉ. डोगन ने आगे बताया कि उसी दिन स्थानीय निवासियों ने इसी मां के एक अन्य पिल्ले को क्लीनिक में लाकर भर्ती कराया था. हालांकि, मां के कुल छह पिल्लों में से केवल दो को ही बचाया जा सका. डॉक्टरों ने बताया कि दोनों पिल्लों की हालत अब बेहतर है और वे धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे हैं.
Mother dog was captured on the veterinary clinic’s surveillance cameras, carrying her nearly frozen puppy and seeking help..🐕🐾🥺🙏❤️
— 𝕐o̴g̴ (@Yoda4ever) January 15, 2025
📹beylikduzu_alfa_veteriner pic.twitter.com/0cXeUll1Zf
स्थानीय निवासियों और मेडिकल टीम की कोशिशें सराहनीय
पूरी घटना में मां कुत्ते की ममता और स्थानीय निवासियों की जागरूकता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. मेडिकल टीम ने भी हर संभव कोशिश की ताकि पिल्ले की जान बचाई जा सके. डॉ. डोगन ने कहा कि पिल्लों की पूरी तरह से रिकवरी में समय लगेगा, लेकिन अब वे बेहतर स्थिति में हैं. मेडिकल टीम को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में वे पूरी तरह स्वस्थ हो जाएंगे. यह घटना हमें जानवरों की ममता और जीवन बचाने में सामूहिक प्रयासों के महत्व को समझाने का एक बड़ा उदाहरण पेश करती है.
ये भी पढ़ें- सिर्फ 10 मिनट में महाकुंभ मेले में सामान पहुंचाएगा Blinkit, पूजा-पाठ से लेकर सबकुछ मिलेगा यहां