/newsnation/media/media_files/2025/03/03/eas7Qj5OKfG98ep2dOD7.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर एक कुत्ते का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए हैं. वीडियो में दिख रहा कुत्ता पहले तीन पैरों पर लंगड़ाकर चलता है, जिससे लगता है कि वह किसी चोट से घायल है. लेकिन कुछ सेकंड बाद जो होता है, वह अपने आप में चौंकाने वाला है.इस वीडियो को देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. सोशल मीडिया पर ये वीडियो छाया हुआ है.
आखिर ऐसा कुत्ता क्या करता है?
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर एक कुत्ता धीरे-धीरे तीन पैरों पर लंगड़ाते हुए चल रहा होता है. ऐसा लगता है कि वह गंभीर रूप से घायल है और चलने में परेशानी हो रही है. तभी एक व्यक्ति उसके सामने खाने का पैकेट लेकर आता है. कुत्ता पहले तो अपनी हालत खराब होने का दिखावा करता है, लेकिन जैसे ही उसे खाना मिलता है, वह अचानक चारों पैरों पर खड़ा हो जाता है और दौड़ने लगता है. इस घटना को देखकर वहां मौजूद लोग भी हैरान रह जाते हैं. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है और लोग तरह-तरह की मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-चोरों ने चोरी के एटीएम कार्ड से खरीदा लॉटरी टिकट, जीता करोड़ों रुपये का इनाम!
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो के सामने आते ही लोग कुत्ते की इस चालाकी पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “अब तक इंसानों पर भरोसा नहीं था, अब जानवरों पर भी नहीं रहा.” वहीं, दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा, “कुत्ता भी जान गया है कि दुनिया में इमोशनल ब्लैकमेल कैसे किया जाता है." इसमें कोई शक नहीं है कि जानवर भी अपने आसपास के माहौल से सीखते हैं.
अगर कुत्ते को यह समझ आ जाए कि किसी खास व्यवहार से उसे खाना या सहानुभूति मिल सकती है, तो वह बार-बार वही करने लगते हैं. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि यह कुत्ता जानबूझकर नाटक कर रहा था या यह उसकी किसी पुरानी आदत का हिस्सा था. लेकिन एक बात तय है कि इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर सबका ध्यान जरूर खींच लिया है.
ये तो साला Mastermind निकाला
— Purkharam Godara 𝕏 (@purkharam36) March 2, 2025
इंसानों पे तो पहले ही नहीं था
अब तो जानवरों से भी भरोसा उठने लगा है pic.twitter.com/q6zqDN15Gz
ये भी पढ़ें- ‘मुझे गलत जानकारी दी गई थी’, जब मुस्लिम से सनातन धर्म अपनाने के बाद लड़की ने खोले चौंकाने वाले राज!