/newsnation/media/media_files/2025/07/19/viral-dog-car-bonet-video-2025-07-19-20-42-55.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जो दिमाग घुमा देता है. इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुत्ता ऐसा स्टंट करता नजर आता है, जिसे देखकर लोग चौंक गए हैं. वीडियो को देखकर आप भी यही कहेंगे कि क्या वाकई में कोई डॉग ऐसा कर सकता है?
तेज रफ्तार कार और बोनट पर खड़ा बेफिक्र डॉग
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कार काफी तेज रफ्तार में चल रही है और उसी कार के बोनट पर एक कुत्ता आराम से खड़ा है. सबसे हैरानी की बात यह है कि तेज़ स्पीड के बावजूद न तो कुत्ते में कोई डर है और न ही वह असंतुलित होता दिख रहा है. सोचिए जरा अगर ड्राइवर अचानक ब्रेक मार दे, तो वह सीधे नीचे गिर सकता है और गंभीर रूप से घायल भी हो सकता है. हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि वीडियो किस जगह का है.
ये भी पढ़ें-तेंदुआ ब्लैक पैंथर को समझ बैठा बिल्ली, हमला करते ही मिला ऐसा जवाब, वीडियो हो रहा वायरल
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. यूजर्स के कमेंट्स भी उतने ही दिलचस्प है. एक यूज़र ने मजाक में लिखा कि ये डॉगेश महाराज हैं, कुछ भी कर सकते हैं.
एक यूजर ने लिखा कि भाई, ये डॉग तो फुल फियरलेस है. वहीं कुछ डॉग लवर्स ने चिंता जताई और लिखा कि ये मजाक नहीं है, कुत्ता बुरी तरह से घायल हो सकता है. ये गलत है.
ये भी पढ़ें- "आप करो तो सही और हम करे तो गलत", जब पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के बाइक दौड़ाते आए नजर