/newsnation/media/media_files/2024/12/26/vE6ypBRHWUxxdeQOAhgS.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
हम सभी को पता है कि सांप काफी खतरनाक जानवर होते हैं. अगर कोई व्यक्ति या जानवर कोबरा जैसे सांप का शिकार हो जाए तो बचने के कम चांस हो जाते हैं. हालांकि, सांपों के लेकर कहा जाता है कि सांप अटैक तभी करते हैं, जब उनके ऊपर कोई हमला करता है. यानी वो सेल्फ डिफेंस में अटैक करते हैं.
लेकिन उनके अटैक बढ़े ही खतरनाक और अग्रेसिव होते हैं. सांप कई मौके पर तो खतरनाक होते हैं लेकिन जब बात नेवले की आती है तो वहां पर सांप मारे जाते हैं. इसलिए नेवले को सांप का दुश्मन भी माना जाता है. अब नेवले के बाद सांप का दुश्मन कुत्ते भी हो गए हैं. आप सोच रहे होंगे कि आखिर कुत्ते कैसे सांप को मार सकते हैं. ये एक पल के लिए हमे भी लगा था लेकिन यहां तो सारा सीन ही चेंज हो गया.
कुत्ते ने सांप को मारा?
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एक कुत्ता सांप को मार कर खा रहा होता है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सांप एकदम अधमरा हुआ है. कुत्ता सांप के मुंह को कुचल दिया और नोच-नोचकर खा रहा है. सांप बुरी तरह से मारा जाता है. हालांकि, ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सांप को कुत्ते ने मारा है या सांप मरा हुआ है. सांप और कुत्ते दोनों अटैकर होते हैं लेकिन इस तरह से सांप का मारा जाना भी जस्टिफाई नहीं हो पाता है.
ये भी पढ़ें- सुनसान रास्ते पर एक विदेशी लड़की की दो युवकों से हुई मुलाकात, फिर आगे जो हुआ?
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर ये वीडियो वायरल हो रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में कुछ भी हो सकता है. एक यूजर ने लिखा कि कुत्ते भी खतरनाक होते हैं तो वो भी मार सकते हैं, इसमें कोई शक नहीं है. एक यूजर ने लिखा कि भाई सांप को देख दुख हुआ है कि वो बेचारा मारा गया.
ये भी पढ़ें- दुनिया भर में हुई पाकिस्तानियों की बेइज्जती, वीडियो को देखने के बाद आप भी तुरंत करेंगे ऐसा