/newsnation/media/media_files/2024/12/26/iBkQZmfboLOZ56Jzkmzx.jpg)
वायरल वीडियो पकिस्तान Photograph: (instagram/Wild CARLOS appeared!)
सोशल मीडिया की दुनिया ऐसी है, यहां इंडिया हो या पाकिस्तान, कहीं का भी वीडियो देखने को आसानी से मिल जाता है. ऐसे-ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जो वाकई में चौंकाने वाले होते हैं. कई बार तो ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जिसे देखने के बाद आप दिमाग करना बंद कर देता है. एक ऐसा ही वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप कहेंगे कि क्या सच में ऐसा करना जरुरी था?
दरअसल, एक वीडियो पाकिस्तान से सामने आया है, जिसमें एक विदेशी नागरिक के साथ ऐसा होता है, जो वाकई शर्मनाक होता है. सोशल मीडिया पर पाकिस्तानियों का वीडियो छाया हुआ है.
दो पाकिस्तानियों के बीच फंसा विदेशी
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एक विदेशी नागरिक दो पाकिस्तानी युवकों से पूछता है, यहां पर नाई का दुकान कहां पर है. इस पर युवक विदेशी नागरिक को बताते नहीं है बल्कि बाइक पर बैठा लेते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि विदेशी शख्स बाइक पर बैठ जाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक पर अब तीन लोग सवार हो गए हैं.
इसमें सबसे हैरान करने वाली बात है कि पाकिस्तानी युवक इस तरह से बाइक चलाते हैं, जो अपने आप में खतरनाक होता है. युवक जिस तरह से बाइक चलाते हैं, उसे देख कह सकते हैं कि विदेशी नागरिक को बैठाकर परेशान कर रहे हैं. हालांकि, आखिर में दोनों पाकिस्तानी युवक विदेशी शख्स को बार्बर शॉप छोड़ देते हैं. ये वीडियो कब का है, ये जानकारी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें- अरे भाई साहेब! प्राइवेट पार्ट में छिपाकर ले जा रहीं थीं हजारों का सामान, सामने चौंकाने वाला वीडियो
पाकस्तानी हुए ट्रोल
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि एशिया में आने से ही डर लगता है. एक यूजर ने लिखा कि पाकिस्तानियों से क्या ही उम्मीद की जा सकती है. एक यूजर ने लिखा कि भाई सच में ये लोग तो खतरनाक हैं, मुझे लगा कि कहीं ये लश्कर के गैंग वाले तो नहीं हैं. एक यूजर ने लिखा कि आतंकी देश में जाओगे तो यही होगा. वीडियो पर कई लोगों ने अपनी राय दी है.