/newsnation/media/media_files/2024/12/26/B4j0U1EKqOXMJKGAm5CU.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद यकीन ही नहीं होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो वाकई में चौंकाने वाला है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ महिलाएं ऐसा कांड करती पकड़ी जाती है, जिसे देखने के बाद आप सोचने के लिए मजबूर हो जाएंगे. सोशल मीडिया पर महिलाओं का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
चोरी करते रंगे हाथ पकड़े जाती हैं महिलाएं
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एक किसी ग्रोसरी शॉप का नजारा है, जहां महिलाएं बुरी तरह से फंस गई हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शॉप कर्मी कहता है कि इन्हें पकड़कर रखना है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिलाएं अपने कपड़े के अंदर कई सारे सामान छिपाकर ले जा रही होती हैं.
वीडियो में देख सकते हैं कि महिला अपने कपड़े के अंदर एक बल्कि कई सारे प्रोडक्ट्स निकाल रही है. ये अपने आप में हैरान करने वाला है कि उन्होंने कैसे इतना सारा सामान छुपाया था. महिलाओं के साथ आगे क्या होता है, ये जानकारी सामने नहीं आई है और साथ ही ये भी पता नहीं चल पाया है कि ये वीडियो कहां का है.
ये भी पढ़ें- लोग बड़े चाव से खाते हैं कोबरा सांप के पकौड़े, यकीन न हो तो ये वीडियो देख लीजिए!
महिलाओं को यूजर्स ने किया ट्रोल
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में कुछ भी देखने को मिल सकता है. एक यूजर ने लिखा कि ये काफी सामान्य बात हो गया है.
एक यूजर ने लिखा कि किसी की मजबूरी रही होगी, शायद इसलिए चोरी किया होगा. एक यूजर ने लिखा कि भाई सच में मजबूरी है तो इसका मतलब हम चोरी करेंगे. एक यूजर ने लिखा कि गलत काम, गलत ही अंजाम होता है. वीडियो पर कई यूजर्स ने अपनी-अपनी राय दी है. एक यूजर ने लिखा कि इन लोगों को पुलिस के पास भेजना चाहिए वीडियो बनाना तो बिल्कुल ही नहीं चाहिए था.