/newsnation/media/media_files/2024/12/25/IZk5UKhOi8ft8a8HdK1j.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram/kaash_chaudhary)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो वाकई में चौंकाने वाला है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा गया है कि कोबरा सांप के पकवान बनाए जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से लोगों के बीच वायरल हो रहा है.
बता दें कि भारत के एक ट्रैवल ब्लॉगर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम वीडियो में एक चौंकाने वाला अनुभव शेयर किया, जहां उन्होंने एक सड़क किनारे की दुकान पर कोबरा सांप से बने पकवानों को तैयार होते देखा. इस असामान्य दृश्य ने न केवल उनके फॉलोअर्स को हैरान कर दिया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी बहस छेड़ दी.
बनाता है कई पकवान
वीडियो में शख्स एक स्थानीय दुकानदार को दिखाता है, जो एक जिंदा कोबरा को पिंजरे से निकालकर विभिन्न व्यंजनों में बदल देता है. इन व्यंजनों में कोबरा से बने पकौड़े, नूडल्स और मोमो शामिल हैं. लोकल लोगों के बीच इन व्यंजनों को एक विशेष delicacy माना जाता है, जिसमें कई स्वास्थ्य लाभ होने का दावा किया जाता है, जैसे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना और त्वचा की गुणवत्ता में सुधार करना.
एक हजार रुपये किलो मिलता है मिट
कोबरा मांस की कीमत लगभग 2 लाख इंडोनेशियाई रुपिया (भारतीय करेंसी में करीब ₹1,000) है. स्थानीय लोग इसे बड़े चाव से खाते हैं और इसे अपने खानपान का हिस्सा मानते हैं. हालांकि, शख्स ने इस पर अपने मजाकिया अंदाज में प्रतिक्रिया दी, “मैं यहां आकर इन्हें दाल-चावल बनाना सिखाऊंगा."
शख्स द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया और अब तक इसे कई लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. कई यूजर्स ने इस पर हैरानी भरे रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने मजाक में कहा कि जल्द ही “कोबरा वायरस” भी आ सकता है, जबकि अन्य ने सांपों को इस तरह सामान्य रूप से खाने पर आश्चर्य जताया.
कोबरा सांप होता है जहरीला
इस घटना ने भारत और अन्य देशों के दर्शकों को आश्चर्य में डाल दिया है, क्योंकि कोबरा को आमतौर पर खतरनाक और जहरीला माना जाता है. हालांकि, इंडोनेशिया जैसे देशों में इसे खाद्य परंपरा का हिस्सा माना जाता है. इस प्रकार के वायरल वीडियो न केवल सांस्कृतिक विविधताओं को दिखाते हैं, बल्कि भोजन के प्रति विभिन्न दृष्टिकोणों पर चर्चा का माध्यम भी बनते हैं.
ये भी पढ़ें- मरने ही वाला था युवक, ऐसे बच गई जान, देखें वीडियो