/newsnation/media/media_files/2024/12/26/juAJ2BRqh6KsJEznumuY.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram/aurorita.1111)
सोशल मीडिया पर आए दिन वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिसे देखने के बाद एक पल के लिए इंसान सोचता है कि आखिर लोगों को क्या हो जाता है? एक ऐसा ही वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाला है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक विदेशी युवती को देख युवक कुछ ऐसा करते हैं, जिसके बारे में सोचा नहीं जा सकता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
जब विदेशी युवती से टकराते हैं दो युवक
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवती स्कूटी से जा रही होती है. इस दौरान वो सड़क वीडियो शूट कर रही होती है. इस दौरान दो युवक स्कूटी से आते हैं, जिसे देखने के बाद एक पल के लिए युवती चौंक जाती है. युवती युवक को देख हाय करती है, इस पर दोनों युवक हाय करते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवती से नाम पूछते हैं. युवती बिना जवाब दिए हुए कहती है कि आप दोनों कैसे हैं?
दोनों युवक अपना नाम बताते हैं मनोज और रवि. दोनों युवक से युवती कहती है कि आपका दिन शुभ हो. वीडियो को देख लगता है कि युवती काफी असहज महसूस करर ही होती है. इस दौरान वीडियो बना रहा युवक बोलता है, जय श्री राम. दोनों फिर वहां से चले जाते हैं. ये वीडियो कहां का है, ये जानकारी सामने नहीं आई है.
https://www.instagram.com/reel/DDtuBWmqf50/?igsh=YnlyOW5rNzRidG10
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, दोस्त बनाना अच्छा है. भारतीय बस सड़क के बीच में, ड्राइविंग के दौरान, कहीं भी और हर जगह बातचीत शुरू करते हैं. पूछते हैं कि आप कहां से हैं और आपका नाम क्या है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है.
वीडियो पर यूजर्स के कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि मुझे नहीं लगता है, कुछ गलत व्यवहार किया है, जो लोग ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि सोचो अगर लड़की अकेली होती तो क्या होता? वीडियो पर कई लोगों ने हैरानी भरे कमेंट भी किए हैं, जो पढ़ने लायक है. एक यूजर ने लिखा कि पता नहीं लोग ऐसे क्यों करते हैं? एक यूजर ने लिखा कि ये एशिया में काफी सामान्य है.
ये भी पढ़ें- दुनिया भर में हुई पाकिस्तानियों की बेइज्जती, वीडियो को देखने के बाद आप भी तुरंत करेंगे ऐसा