New Update
/newsnation/media/media_files/2025/01/07/Ek2D2Ax0xwgaE0TLbskn.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ से जुड़े कई वीडियो सामने आते हैं, जिसे देखने के बाद हैरानी होती है. कुछ वाइल्डलाइफ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद होश उड़ जाते हैं हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर विश्वास नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक कुत्ते और हाथी को देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर हाथी और कुत्ते का ये वीडियो छाया हुआ है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हाथी रिहायशी इलाके में घूम रहा होता है. इस दौरान हाथी को देख कुत्ते भौंकने लगते हैं. जैसे कि आपने वो कहावत सुना होगा कि हाथी चले बाजार कुत्ते भौंके हजार. कुछ ऐसा ही सीन इस वीडियो में देखने को मिला. हाथी को देख कुत्ते लगातार भौंक रहे होते हैं, लेकिन कुत्तों को पता ही नहीं है, वो हाथी है, ज्यादा परेशान करेंगे तो
अपनी जान भी गवां सकते हैं. हाथी कुत्ते के भौंकने से परेशान हो जाता है फिर क्या होता है. हाथी कुत्तों के ऊपर टूट जाता है और उनका पीछा करना लगता है. हाथी का ऐसा रूप देख कुत्ते अपनी जान बचाकर भागने के लिए मजबूर हो जाते हैं. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये नेपाल का है.
If the looks can kill…
— Susanta Nanda (@susantananda3) January 6, 2025
Look at the face of the elephant when charging at the dog. OMG pic.twitter.com/NMvQxxLtmM
ये भी पढ़ें- इसे कहते हैं 'स्वर्ग वाली गाड़ी', बैठते ही टिकट कन्फर्म, पहली बार सामने आया वीडियो!
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने वीडियो को देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि हाथी चले बाजार कुत्ते भौंके हजार, लेकिन यहां तो हाथी ने कहावत को ही उलट दिया है. हाथी ने कुत्तो को इग्नोर नहीं किया बल्कि यहां तो सीधे अटैक करने के लिए दौड़ा दिया है. एक यूजर ने लिखा कि भाई सच में कुत्तो की सामत आ गई होगी. वीडियो देख हर किसी ने कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा कि रिहायशी इलाकों में ऐसी घटनाएं हो रही हैं, ये हैरान करने वाली बात नहीं है.
ये भी पढ़ें- "ऐसी गर्लफ्रेंड या पत्नी नहीं मिलेगी..." मौके पर अपने बॉयफ्रेंड की बचा ली इज्जत