/newsnation/media/media_files/2025/10/20/diwali-celebrated-in-shanghai-2025-10-20-10-53-14.jpg)
दिवाली सेलिब्रेशन 2025 Photograph: (X/@IndiaInShanghai)
दिवाली, जिसे "रौशनी का त्योहार" कहा जाता है, भारत ही नहीं बल्कि अब दुनियाभर में बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है. यह पर्व अंधकार पर प्रकाश की, बुराई पर अच्छाई की और निराशा पर आशा की विजय का प्रतीक है. धार्मिक महत्व के साथ-साथ यह त्योहार पारिवारिक और सामाजिक एकता, नए आरंभ और सौहार्द का संदेश भी देता है.
मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की होती है पूजा
पारंपरिक रूप से दिवाली के दौरान दीप जलाए जाते हैं, लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा की जाती है और मिठाइयों व उपहारों का आदान-प्रदान होता है. समय के साथ यह त्योहार अब सीमाओं को पार कर विश्वभर में भारतीय समुदाय और संस्कृति से प्रेम रखने वालों द्वारा भी मनाया जाने लगा है.
शंघाई में दिवाली समारोह
इसकी एक बेहतरीन मिसाल हाल ही में चीन के पूर्वी शहर शंघाई में देखने को मिली, जहां भारतीय वाणिज्य दूतावास और इंडियन एसोसिएशन शंघाई ने मिलकर क्षेत्र का सबसे बड़ा दिवाली उत्सव आयोजित किया. इस भव्य आयोजन की अगुवाई कॉन्सुल जनरल प्रतीक माथुर ने की, जिसमें 800 से अधिक लोग शामिल हुए. इनमें भारतीय प्रवासी, स्थानीय चीनी नागरिक और विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों के प्रतिनिधि शामिल थे.
ये भी पढ़ें- Diwali Muhurat Trading 2025: दिवाली पर शेयर बाजार आज खुला क्यों है? जानिए मुहूर्त ट्रेडिंग की सही तारीख और समय
लक्ष्मी पूजन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम
कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक लक्ष्मी पूजन से हुई, जिसमें समृद्धि और खुशहाली की कामना की गई. इसके बाद भारतीय सांस्कृतिक विरासत को दर्शाते हुए रंगारंग प्रस्तुतियां दी गईं, जिनमें संगीत, नृत्य और नाट्य कला शामिल थीं. दर्शकों ने इन प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद लिया.
व्यंजन भी एक से बढ़कर एक
खास बात यह रही कि इस कार्यक्रम में भारतीय व्यंजन भी परोसे गए, जिन्हें विदेशी मेहमानों ने खासा पसंद किया. खाने में भारत के विविध स्वादों की झलक ने सभी को आकर्षित किया.
ये भी पढ़ें- आर अश्विन ने गौतम गंभीर की रणनीति पर उठाए सवाल, इस खिलाड़ी को नुकसान पहुंचाने का लगाया आरोप