/newsnation/media/media_files/AMJ3VOdyR2c6ewntzkfB.jpg)
वायरल वीडियो (X)
दक्षिण कन्नड़ से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती के साथ बत्तमीजी की घटना को कैद किया गया है. इस वीडियो ने लोगों के बीच चिंता और आक्रोश की लहर पैदा कर दी है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवती भीड़ में फंस जाती है और तभी एक युवक मौके का फायदा उठाकर उसके साथ गलत व्यवहार करता है.
युवती के साथ खुलेआम करते हैं बत्तमीजी
वीडियो में स्पष्ट रूप से दिखाया गया है कि युवक ने किस तरह से युवती के साथ अभद्रता की, जबकि आसपास खड़ी भीड़ इसे मूकदर्शक बनकर देखती रही. इस घटना के बाद से लोगों में काफी आक्रोश फैल गया है और सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी बहस चल रही है.
Hello @vedavyasbjp@URajeshNaik
— Lavanya Ballal Jain (@LavanyaBallal) August 30, 2024
What kind of behaviour have you imported to Dakshina Kannada. What kind of krishna ashtami celebrations are these?pic.twitter.com/dP8wThM3nR
ये भी पढ़ें- दिल दहला देगा ये हादसा, आसमान से सीधा गिरा ट्रक, देखें वीडियो
कार्रवाई करने मांग उठ रही है
इस घटना की निंदा करते हुए लोग प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. दक्षिण कन्नड़ के स्थानीय लोग और सोशल मीडिया यूजर्स ने इस घटना को बेहद शर्मनाक और निंदनीय करार दिया है. उनका कहना है कि ऐसी घटनाएं समाज में महिलाओं की सुरक्षा के प्रति गंभीर प्रश्नचिह्न खड़ा करती हैं?
ये भी पढ़ें- घर में हुआ ऐसा हादसा...देख कांप जाएगी रूह, सामने आया वीडियो
महिलाओं के सुरक्षा पर बड़ा सवाल
यह घटना न केवल दक्षिण कन्नड़ के लिए बल्कि पूरे देश के लिए एक गंभीर चेतावनी है कि हमें महिलाओं की सुरक्षा के लिए और भी सतर्क और संवेदनशील होना पड़ेगा. यह समय की मांग है कि समाज और प्रशासन मिलकर ऐसे अपराधों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके.
ये भी पढ़ें- Rajat Dalal Viral Video : 'हर किसी का पास्ट होता है...' वायरल वीडियो पर रजत दलाल ने किया रिएक्ट