दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर ने क्लासरूम की दीवारों पर लगाया गोबर, लोगों ने कर दिया ट्रोल!

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला प्रोफेसर अपने क्लासरूम को गोबर से लीप रही हैं. वीडियो सामने आने के बाद लोग हैरानी जता रहे हैं कि आखिर ये प्रोफेसर कर क्या रही हैं?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला प्रोफेसर अपने क्लासरूम को गोबर से लीप रही हैं. वीडियो सामने आने के बाद लोग हैरानी जता रहे हैं कि आखिर ये प्रोफेसर कर क्या रही हैं?

author-image
Ravi Prashant
New Update
Delhi University principal applied cow dung viral video

वायरल वीडियो Photograph: (SM)

दिल्ली यूनिवर्सिटी के लक्ष्मीबाई कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. प्रत्युष वत्सला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुद क्लासरूम की दीवारों पर गाय का गोबर लगाते हुए नजर आ रही हैं. यह वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है, जहां कुछ लोग इसे सराहनीय कदम बता रहे हैं तो कुछ इसे “पिछड़ेपन का प्रचार” कह रहे हैं.

ये है एक रिसर्च का हिस्सा

Advertisment

दरअसल, डॉ. वत्सला का यह कदम पारंपरिक भारतीय ज्ञान पर आधारित एक शोध परियोजना का हिस्सा है. इस रिसर्च का नाम है, ‘Study of Heat Stress Control by Using Traditional Indian Knowledge’. लक्ष्मीबाई कॉलेज में चल रही इस रिसर्च का उद्देश्य है, राजधानी दिल्ली की भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए देसी और पारंपरिक तरीकों का इस्तेमाल.

कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं

डॉ. वत्सला ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, “यह रिसर्च अभी प्रोसेस में है. मैं एक वीक बाद इसका पूरा डिटेल्स शेयर करूंगी. रिसर्च पोर्टा केबिन्स में हो रही है और मैंने खुद एक दीवार पर गोबर लगाया क्योंकि नेचर मिट्टी को छूने में कोई हर्ज नहीं है. कुछ लोग बिना पूरी जानकारी के अफवाहें फैला रहे हैं.”

कमरे रहेंगे ठंड

बताया जा रहा है कि यह प्रयोग कॉलेज के सी ब्लॉक की कक्षाओं में किया जा रहा है, जहां पारंपरिक तकनीकों की मदद से कमरों को ठंडा रखने का प्रयास किया जा रहा है. दिलचस्प बात यह है कि यह वीडियो खुद डॉ. वत्सला ने फैकल्टी वॉट्सएप ग्रुप में शेयर किया था. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “जिनकी कक्षाएं यहां लगती हैं, उन्हें जल्द ही एक नया अनुभव मिलेगा.

हम आपके शिक्षण अनुभव को सुखद बनाने की दिशा में प्रयास कर रहे हैं.” बता दें कि लक्ष्मीबाई कॉलेज की स्थापना 1965 में हुई थी और यह कॉलेज झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के नाम पर स्थापित किया गया है. यह पूरी तरह से महिलाओं का कॉलेज है और इसमें पांच एकेडमिक ब्लॉक हैं.

ये भी पढ़ें- अजगर ने विशालकाय मगरमच्छ का जीना कर दिया मुहाल, बुरी तरह से पीटकर भगाया

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

इस वीडियो को लेकर जहां कुछ लोग इसे “भारतीय ज्ञान की वापसी” मान रहे हैं, वहीं कुछ ने इसे “साइंस के नाम पर अंधविश्वास” करार दिया है. कॉलेज प्रशासन ने फिलहाल किसी भी राजनीतिक बयान से दूरी बनाई है और रिसर्च पूरा होने के बाद रिपोर्ट सार्वजनिक करने की बात कही है.

ये भी पढ़ें- रिश्ते में वफादारी पर अब मिलेगा ‘बीमा’, शादी करने पर मिलेंगे 10 गुना पैसे, वायरल हुआ अनोखा ऑफर

Viral News delhi university viral news in hindi Lakshmibai College
Advertisment