रिश्ते में वफादारी पर अब मिलेगा ‘बीमा’, शादी करने पर मिलेंगे 10 गुना पैसे, वायरल हुआ अनोखा ऑफर

अगर आप डेट कर रहे हैं और आपका रिश्ता काफी हेल्दी है और ऐसा लगता है कि ब्रेकअप संभव नहीं है, तो आप सिर्फ पांच साल में बहुत पैसा कमा सकते हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
जिक्कि लव

वायरल पोस्ट Photograph: (Freepik)

क्या आपने कभी सोचा है कि अगर आपका रिश्ता टिक जाए, तो आपको उसके लिए पैसा भी मिल सकता है? जी हां, एक वेबसाइट ने अब ऐसा ही ऑफर शुरू किया है, जिसे सुनकर लोग हैरान भी हैं और हंस भी रहे हैं. एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ‘रिलेशनशिप इंश्योरेंस पॉलिसी’ बेचता नजर आ रहा है. दावा किया जा रहा है कि एक स्टार्टअप वेबसाइट ने दुनिया की पहली ऐसी बीमा पॉलिसी लॉन्च की है, जो रिलेशनशिप की लॉयल्टी पर निर्भर है.

Advertisment

क्या है इंश्योरेंस?

एक स्टार्टअप वेबसाइट के मुताबिक, जो जोड़े इस पॉलिसी को खरीदते हैं, उन्हें पांच साल तक सालाना एक तय प्रीमियम देना होता है. अगर इन पांच सालों में उनका रिश्ता बचा रहता है और वे शादी कर लेते हैं, तो उन्हें उनके कुल निवेश का 10 गुना रिटर्न दिया जाएगा, जिससे वे अपनी शादी के खर्च पूरे कर सकते हैं. लेकिन अगर रिश्ते में ब्रेकअप हो जाता है, तो फिर कुछ नहीं मिलेगा, सिवाय “जीवन के अनुभव और दिल के दर्द” के.

ये भी पढ़ें- दुनिया का सबसे बड़ा पेट्रोल पंप, जहां पेट्रोल भरवाना होता है मस्ती का काम

पॉलिसी देख लोगों ने क्या कहा? 

इस वेबसाइट ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, दुनिया की पहली ऐसी बीमा पॉलिसी जो रिश्ते में वफादारी के लिए पैसे देती है. आज के दौर में जहां ब्रेकअप और सिचुएशनशिप आम हो गए हैं, हम खेल को बदल रहे हैं.” इस बीमा पॉलिसी को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं मिली-जुली हैं. कुछ लोग इसे मज़ेदार और इनोवेटिव आइडिया बता रहे हैं जो लंबे रिश्तों को बढ़ावा देती है, वहीं कुछ इसे रिश्तों का ‘जुआ’ कह रहे हैं. वहीं, कुछ यूजर्स का कहना है कि आज की तारीख में वैसे भी रिश्ते टिक नहीं रहे हैं, तो ये स्टार्टअप जल्द ही हिट हो जाएगा और 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगा. कई यूजर्स ने कहा कि ये बीमा दिखाता है, अब सच में रिश्ते टिक नहीं रहे हैं और ऐसे टाइम पर ये बीमा काफी जरुरी है. 

ये भी पढ़ें- क्यों लंदन से भाग रहे हैं अमीर लोग, 11 हज़ार करोड़पति छोड़ गए ब्रिटिश राजधानी

relationship insurance Relationship Insurance Offer Zikilove Zikilove Insurance
      
Advertisment