/newsnation/media/media_files/2025/02/03/L96N0CeMLKJZqjcMbvRa.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (SOCIAL MEDIA)
Mahakumbh 2025: आईआईटियन बाबा का वीडियो सोशल मीडिया की दुनिया में छाया हुआ है. उनका वीडियो हर जगह देखने को मिल रहा है. साथ ही उन पर मीम्स और फनी वीडियो भी बनाए जा रहे हैं. जैसे एक युवती ने बाबा के ऊपर कमाल का वीडियो बनाया है. इस वायरल वीडियो में उनके अंदाज की नकल कर रही है. इस वीडियो को दिल्ली आईआईटी की एक छात्रा ने क्रिएट किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल है.
युवती ने बनाया मजाक
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि युवती दिल्ली आईआईटी कैंपस में बैठकर अभय सिंह की तरह बोलने और हंसने की एक्टिंग कर रही है. वीडियो में युवती की परफॉर्मेंस को देखकर कई लोग मजाक उड़ा रहे हैं और हंसी मजाक में यह वीडियो शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो को देखकर कुछ लोग हैरान हैं, तो कुछ ने इसे फनी बताया है.
लोगों ने क्या कहा?
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो को लेकर प्रतिक्रियाएं दी हैं. कुछ ने लिखा कि “यह बिल्कुल भी ठीक नहीं है कि आप किसी का मजाक उड़ाएं, खासकर किसी ऐसे व्यक्ति का जो आत्म-मूल्य और समर्पण का प्रतीक बन चुका है.” वहीं कुछ यूज़र्स ने इस वीडियो को मजेदार मानते हुए लिखा कि, “आपने तो फर्जी बाबा का मजा ही ले लिया है.”
ये भी पढ़ें- रील के चक्कर में रेलवे ट्रैक पर सोया गया युवक, देख लोगों ने कहा- ‘पागलपन की हद’
छोड़ दी है लाखों की नौकरी
बता दें कि आईआईटियन बाबा अभय सिंह, जिन्होंने लाखों की नौकरी छोड़कर अध्यात्म की ओर रुख किया था, अब समाज में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं. उनके फॉलोअर्स की संख्या भी काफी है, और उनकी बातें युवा पीढ़ी में काफी प्रभाव डाल रही हैं.
Ohh Neha You Just You defeated Farji IITian Baba , 🤣🤣🤣
— Anshika Singh Yadav (@Anshika_in) February 2, 2025
आप लोग नेहा की एक्टिंग को कितने नंबर देंगे ? pic.twitter.com/WN42fuKdlZ
हालांकि, उनके ऊपर बने मीम्स और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, लेकिन यह भी दिखाता है कि वह कितनी लोकप्रियता हासिल कर चुके हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक सवाल उठता है कि क्या किसी सार्वजनिक शख्सियत का मजाक उड़ाना सही है? क्या यह केवल मनोरंजन का हिस्सा है, या यह किसी व्यक्ति की छवि को नष्ट करने का प्रयास है? इन सवालों के जवाब सोशल मीडिया पर जारी बहस से मिल सकते हैं.
ये भी पढ़ें- नाम 'किंग खान', काम ऑटो के ऊपर शहर घूमना