/newsnation/media/media_files/2025/02/01/mVEtB5SqJYjX5JQegtOt.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
Viral Stunt : सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक रेलवे ट्रैक के बीचोबीच लेटा हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में दिखाया गया है कि युवक बेहद खतरनाक तरीके से ट्रैक पर सो रहा होता है और इसी दौरान एक ट्रेन उसके ऊपर से गुजर जाती है. हालांकि, युवक को कोई नुकसान नहीं होता, लेकिन यह पूरा दृश्य देखने वालों को डरा देता है. इस वीडियो को देखकर साफ लगता है कि युवक ने यह स्टंट केवल सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए किया था.
क्या है वीडियो में?
वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक रेलवे ट्रैक के बीचोबीच लेटा हुआ है, मानो उसे अपनी जान की कोई परवाह ही न हो. कुछ ही सेकंड में एक तेज रफ्तार ट्रेन उसके ऊपर से गुजर जाती है, लेकिन युवक को कोई चोट नहीं आती. जैसे ही ट्रेन गुजरती है, युवक उठकर हंसता है और ट्रैक से बाहर आ जाता है. इस खतरनाक स्टंट को देखकर लोग सकते में आ गए हैं और सोशल मीडिया पर इसकी कड़ी आलोचना कर रहे हैं.
लोगों की प्रतिक्रिया
वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने युवक की हरकत को मूर्खता और पागलपन करार दिया. कई यूजर्स ने कहा कि इस तरह के स्टंट्स न केवल खतरनाक हैं, बल्कि इससे अन्य युवा भी प्रेरित होकर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं. एक यूजर ने लिखा, “कुछ लोग फेमस होने के लिए अपनी जान तक दांव पर लगा देते हैं, यह बहुत ही खतरनाक और गैर-जिम्मेदाराना हरकत है.”
दूसरे ने कहा, “अगर यह युवक सही-सलामत बच गया तो इसका मतलब यह नहीं कि कोई और भी ऐसा करेगा तो बच जाएगा.” एक अन्य यूजर ने रेलवे अधिकारियों से अपील की कि “ऐसे स्टंट्स करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि कोई और इस तरह की हरकत न करे.”
क्या यह वीडियो स्क्रिप्टेड है?
हालांकि, कुछ लोग यह भी मान रहे हैं कि यह वीडियो पूरी तरह से स्क्रिप्टेड है. कई बार सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज पाने के लिए स्टंट दिखाते हैं. हालांकि, अगर यह असली वीडियो है, तो यह बेहद खतरनाक और गैर-जिम्मेदाराना हरकत है, जिससे युवक की जान भी जा सकती थी.
रेलवे प्रशासन की चेतावनी
भारतीय रेलवे और आरपीएफ पहले भी कई बार चेतावनी दे चुके हैं कि रेलवे ट्रैक पर इस तरह की हरकतें करना कानूनन अपराध है. अगर कोई व्यक्ति जानबूझकर रेलवे ट्रैक पर जाता है या इस तरह की खतरनाक हरकत करता है, तो उसे जेल तक हो सकती है.
सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं, लेकिन इस तरह के स्टंट्स न केवल उनकी जान जोखिम में डालते हैं बल्कि दूसरों को भी गलत प्रेरणा देते हैं. रेलवे ट्रैक पर इस तरह की हरकत करना जानलेवा साबित हो सकता है. इस तरह के वीडियो बनाने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई और इस तरह का खतरा न उठाए.
ये भी पढ़ें- मेट्रो में ग्लैमरस ड्रेस में दिखी युवती, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो