/newsnation/media/media_files/2025/02/01/WwKw0gS6xKpLMknvYwzM.jpg)
वायरल मेट्रो वीडियो Photograph: (instagram)
Viral Metro Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक खूबसूरत लड़की मेट्रो में सफर कर रही होती है. वीडियो में लड़की एक ग्लैमरस ड्रेस पहने हुए दिखाई देती है, जिसमें वह काफी आकर्षक लग रही होती है. इसी दौरान लड़की को ऐसा महसूस होता है कि एक युवक मोबाइल से उसका वीडियो बना रहा है, क्योंकि उसके फोन का फ्लैश लाइट ऑन होता है. लड़की इस हरकत से नाराज होकर युवक के पास जाती है, लेकिन जैसे ही वह युवक के फोन की स्क्रीन देखती है, पूरा मामला ही उल्टा हो जाता है.
क्या है पूरा मामला?
वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की मेट्रो में खड़ी होती है, तभी उसकी नजर एक युवक पर जाती है, जो अपने मोबाइल का इस्तेमाल कर रहा होता है. युवक के फोन का फ्लैश लाइट जलता हुआ देख लड़की को लगता है कि वह चुपके से उसका वीडियो बना रहा है. लड़की तुरंत युवक के पास जाती है और बिना कुछ सोचे-समझे उसे घूरने लगती है. लेकिन जैसे ही वह उसके फोन की स्क्रीन देखती है, पूरा मामला ही बदल जाता है. दरअसल, युवक वीडियो रिकॉर्डिंग नहीं कर रहा होता, बल्कि वह अपने फोन का कैमरा किसी और काम के लिए इस्तेमाल कर रहा होता है.
वीडियो असली या स्क्रिप्टेड?
वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं. कई लोगों ने इसे मजेदार बताया तो कुछ ने कहा कि यह जानबूझकर बनाया गया एक स्क्रिप्टेड वीडियो है. कई यूजर्स ने सवाल उठाया कि क्या सच में इस तरह की घटनाएं मेट्रो में होती हैं या यह केवल व्यूज और लाइक्स पाने के लिए बनाया गया एक और नाटक है.
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया
एक यूजर ने लिखा, “आजकल लोग फेमस होने के लिए कुछ भी कर सकते हैं, यह वीडियो भी स्क्रिप्टेड लगता है.” दूसरे यूजर ने कहा, “अगर असली होता तो लड़की जरूर रिएक्ट करती, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं, बस लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है.” वहीं कुछ लोगों ने इसे महिलाओं की सुरक्षा से जोड़ते हुए कहा कि “भले ही यह वीडियो स्क्रिप्टेड हो, लेकिन असल जिंदगी में इस तरह की घटनाएं होती हैं, जिन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.”
सोशल मीडिया पर स्क्रिप्टेड वीडियोज की बढ़ती संख्या
आजकल सोशल मीडिया पर स्क्रिप्टेड वीडियोज़ का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है. लोग जानबूझकर ऐसी घटनाओं को दिखाने की कोशिश करते हैं, जिससे उनका वीडियो वायरल हो सके. हालांकि, इससे असली घटनाओं और समस्याओं पर से ध्यान हटने लगता है. यह वीडियो असली हो या स्क्रिप्टेड, लेकिन यह साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं. ऐसी फेक वीडियोज़ से बचना जरूरी है और असली घटनाओं पर ध्यान देना अधिक महत्वपूर्ण है.
ये भी पढ़ें- उदित नारायण ने म्यूजिक कॉन्सर्ट में फैंस को किया लिप लॉक किस, वायरल हुआ वीडियो