/newsnation/media/media_files/2025/02/03/Bl2NPSk7Fq7FTETBRP9f.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
Viral News: सोशल मीडिया की दुनिया ऐसी है, यहां कब क्या देखने को मिल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. कई बार इतने प्यारे वीडियो मिल जाते हैं, जिन्हें देखने के बाद दिल को काफी सुकून मिलता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप कुत्ते के फैन हो जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक ऑटो चालक अपने कुत्ते को ऑटो की छत पर खड़ा कर शहर की सड़कों पर आराम से गाड़ी चलाता नजर आ रहा है. दिलचस्प बात यह है कि कुत्ता पूरी शान और संतुलन के साथ छत पर खड़ा रहता है, मानो उसे इसमें कोई परेशानी न हो.
ऑटो ड्राइवर ने कुत्ते का नाम बताया ‘किंग खान’
वीडियो में एक युवक ऑटो चालक से कुत्ते का नाम पूछता है, जिस पर ड्राइवर जवाब देता है कि उसका नाम ‘किंग खान’ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुत्ता काफी आकर्षक लग रहा है और उसके सिर पर त्रिशूल के आकार का तिलक भी लगाया गया है, जो उसे और भी खास बना रहा है. यह वीडियो मुंबई का बताया जा रहा है और इसे मशहूर इंस्टाग्राम पेज ‘वायरल भयानी’ ने पोस्ट किया है. वीडियो सामने आने के बाद यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है. वहीं, वीडियो पर यूजर्स चौंकाने वाले कमेंट्स भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- इंस्टाग्राम पर शादी का कबूलनामा, बॉयफ्रेंड ने पूछा– ‘अपने मम्मी-पापा के सामने ई बात बोलोगी ना?’
यूजर्स की दिलचस्प प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो पर कई यूजर्स ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है. कुछ लोगों को यह नजारा काफी फनी लगा, तो कुछ ने चिंता भी जताई. एक यूजर ने कमेंट किया, “ये तो बहुत मजेदार नजारा है.” वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, “कुत्ता गिर भी सकता है, यह खतरनाक हो सकता है.”
यह वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. जहां कुछ लोग इसे मनोरंजन के नजरिए से देख रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे जानवर की सुरक्षा से जोड़कर देख रहे हैं. ऑटो की छत पर ‘किंग खान’ की यह अनोखी सवारी लोगों को खूब आकर्षित कर रही है और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- बहादुरी या नासमझी, दो युवकों का नदी में मगरमच्छ को भगाने का वीडियो वायरल