/newsnation/media/media_files/2025/02/01/SaEcxWJ9qp8iYoJLpyG6.jpg)
वायरल कपल वीडियो Photograph: (instagram)
Viral News: सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जो लोगों को हैरानी में डाल देते हैं. कभी अजीबोगरीब ट्रेंड तो कभी अनोखी घटनाएं चर्चा में बनी रहती हैं. इसी बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कपल शादी के लिए एक-दूसरे की सहमति कैमरे पर दर्ज कर रहा है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है कि क्या अब शादी के लिए इंस्टाग्राम ही नया गवाह बन गया है?
वीडियो में क्या है खास?
वायरल वीडियो में एक युवक और युवती आपस में बातचीत कर रहे हैं, जो स्थानीय भाषा में हो रही है. वीडियो में युवक अपनी प्रेमिका से पूछता है, “ई बिहयाह से राजी हो तुम?” युवती धीरे से जवाब देती है, “हां.” लेकिन युवक फिर कहता है, “कस के बोल.” इस पर युवती तेज आवाज में दोबारा जवाब देती है, “हां!” फिर युवक एक और सवाल करता है, “अपने मम्मी-पापा के सामने ई बात बोलोगी ना?” और युवती फिर से हामी भर देती है. वीडियो देखकर यह साफ है कि यह कोई मजाक नहीं बल्कि एक तरह से शादी की स्वीकृति को रिकॉर्ड करने का प्रयास है. हालांकि, यह वीडियो कहां का है और इसमें दिख रहे युवक-युवती कौन हैं, इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है.
सोशल मीडिया पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया
यह वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. खबर लिखे जाने तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं और इस पर तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “आजकल के युवा भागकर शादी करते हैं और फिर इंस्टाग्राम को गवाह बना लेते हैं.” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “अब कोर्ट, मंदिर और परिवार की जरूरत ही नहीं, सीधा इंस्टाग्राम पर शादी का ऐलान कर दो.” कुछ लोग इसे मनोरंजक मान रहे हैं, तो कुछ इसे समाज में रिश्तों की बदलती परिभाषा का संकेत मान रहे हैं. किसी ने इसे “नए जमाने की डिजिटल शादी” कहा, तो किसी ने इसे “बेतुकी हरकत” करार दिया.
डिजिटल युग में रिश्तों का नया ट्रेंड?
इस तरह के वीडियो यह दिखाते हैं कि सोशल मीडिया अब न केवल मनोरंजन का साधन है बल्कि यह रिश्तों को भी प्रभावित कर रहा है. शादी जैसे महत्वपूर्ण फैसले को कैमरे पर रिकॉर्ड करना और उसे सार्वजनिक रूप से पोस्ट करना एक नया ट्रेंड बनता जा रहा है. हालांकि, सवाल यह भी उठता है कि क्या इस तरह के कबूलनामे कानूनी रूप से वैध माने जाएंगे या नहीं? फिलहाल, यह वीडियो महज मनोरंजन के तौर पर देखा जा रहा है, लेकिन यह जरूर दर्शाता है कि युवाओं की सोच और रिश्तों को निभाने का तरीका अब पहले से काफी बदल चुका है.
ये भी पढ़ें- '7 साल की सजा और 7,000 रुपये का जुर्माना होता है,' जब टीटीई ने पैसेंजर को अजीबोगरीब कानून से हड़काया