/newsnation/media/media_files/2025/02/01/L58YJPXeRnNjarTmqXbj.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (SOCIAL MEDIA)
Viral : सोशल मीडिया पर रेलवे से जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें से कुछ चौंकाने वाले होते हैं और कई बार लोगों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें ट्रेन में टिकट चेकिंग के दौरान एक टीटीई और यात्री के बीच बहसबाजी होती दिख रही है. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
क्या है वायरल वीडियो में?
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला टीटीई समेत दो टीटीई ट्रेन के अंदर यात्रियों के टिकट चेक कर रहे होते हैं. इसी दौरान, ऊपर की बर्थ पर बैठा एक यात्री टिकट जांच की प्रक्रिया का वीडियो रिकॉर्ड कर रहा होता है. टीटीई जब उसे वीडियो बनाते हुए देखता है, तो तुरंत उससे सवाल करता है, “तुम वीडियो बना रहे हो?” यात्री जवाब देता है, “हां, बना रहा हूं.” इसके बाद टीटीई नाराज होते हुए कहता है. “अब मैं तुम्हारा टिकट नहीं बनाऊंगा.”
टीटीई आगे दावा करता है कि “ऑन-ड्यूटी टीटीई का वीडियो बनाना गैरकानूनी है और इसके लिए 7 साल की सजा और 7,000 रुपये का जुर्माना होता है.” इस पर यात्री उससे पूछता है, “ऐसा कौन-सा नियम है? कहां लिखा हुआ है?” बात बढ़ते देख टीटीई यात्री से उसका मोबाइल मांगता है, लेकिन यात्री देने से इनकार कर देता है. इसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस होती है. हालांकि, यह जानकारी सामने नहीं आई है कि यह वीडियो कब का है और किस ट्रेन से जुड़ा है.
ये भी पढ़ें- उदित नारायण ने म्यूजिक कॉन्सर्ट में फैंस को किया लिप लॉक किस, वायरल हुआ वीडियो
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं.एक यूजर ने लिखा, “मैंने तो पहली बार सुना है कि ऐसा कोई नियम भी है. ”दूसरे यूजर ने कमेंट किया— “आजकल नए-नए कानून कहां से आ रहे हैं?”
Kalesh inside indian Railways b/w TTE and Passenger over TTE got caught giving seats to passengers by taking money (full Context in the clip) pic.twitter.com/TH1E1S0bVn
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) February 1, 2025
एक अन्य यूजर ने लिखा. “टीटीई ने तो खुद ही नया कानून बना लिया है.” यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं कि क्या वाकई ऐसा कोई नियम है या फिर टीटीई ने अपनी मनमानी दिखाई? वीडियो पर लगभग यूजर्स ने चौंकाने वाले कमेंट्स भी किए हैं.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक के आलीशान घर का वीडियो हुआ वायरल!