/newsnation/media/media_files/2025/08/22/viral-video-dil-2025-08-22-16-49-32.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (ig)
दिल्ली की सड़कों पर गड्ढे कोई नई बात नहीं, लेकिन इस बार करोलबाग के हाथी वाला चौक पर जो नजारा देखने को मिला, उसने लोगों को हैरान भी किया और मुस्कुराने पर भी मजबूर कर दिया. यहां सड़क पर बना एक गड्ढा दिल के आकार का है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल दिलवाला गड्ढा
एक स्थानीय शख्स ने इस दिल के आकार वाले गड्ढे की तस्वीर शेयर की और इसके साथ मजेदार वॉइसओवर डाला, “ये गोल चक्कर पे किसी का दिल गिर गया है, ले जाओ इसे.” पोस्ट के बाद देखते ही देखते यह गड्ढा ‘दिल टूटने’ का नया प्रतीक बन गया. लोग इस पर जोक्स, मीम्स और शायरी बनाने लगे. एक यूजर ने लिखा, “आखिरकार एक गड्ढा मिला जिससे मैं रिलेट कर सकता हूं.” वहीं किसी ने मजाक उड़ाते हुए लिखा, “प्यार अब दिल्ली में भी धंस रहा है.”
सड़क पर गड्ढा या नया अट्रैक्शन?
प्यार के आकार वाला यह गड्ढा अब लोगों के लिए फोटो खींचने की जगह बन गया है. राहगीर रुककर तस्वीरें लेते हैं और सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. मजेदार बात यह है कि सड़क का यह गड्ढा जहां एक ओर हंसी-मजाक का जरिया बना है, वहीं दूसरी ओर यह सड़क सुरक्षा पर भी सवाल खड़े करता है. फिलहाल इस गड्ढे को भरने की कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें- बाइक रोक पुल पर जमे पानी को युवक ने दिया निकाल, नेक काम देख लोगों ने जमकर की तारीफ
सरकार की चिंता और कार्रवाई
दिल्ली में गड्ढों की समस्या लगातार बनी हुई है. दो महीने पहले लोक निर्माण विभाग (PWD) ने सड़क मरम्मत अभियान चलाया था, लेकिन हालात में खास सुधार नहीं दिखा. सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हाल ही में अफसरों से सख्त नाराजगी जताई और तुरंत गड्ढे भरने का नया अभियान शुरू करने के निर्देश दिए.
अधिकारियों का कहना है कि राजधानी के कई इलाकों से सड़कों की खराब हालत की शिकायतें मिल रही हैं, जिससे रोजाना यात्रियों को दिक्कत उठानी पड़ रही है. अब सरकार ने दावा किया है कि गड्ढा-भराई अभियान तेजी से चलाया जाएगा ताकि लोगों को राहत मिल सके.
ये भी पढ़ें- "मेरा हिंदी सुंदर है, सब एडजस्ट कर लेगा", जब चेन्नई के कैप्टन कृष्णन ने ये बोल यात्रियों का दिल लिया जीत