भाई साहेब! क्या इस स्टेशन पर लोगों ने कर लिया है कब्जा? जानें वायरल वीडियो की सच्चाई

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है. वीडियो में एक शख्स बताता है कि इस पूरे स्टेशन पर लोगों ने कब्जा कर रखा है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है. वीडियो में एक शख्स बताता है कि इस पूरे स्टेशन पर लोगों ने कब्जा कर रखा है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Delhi Azadpur station

दिल्ली आजादपुर रेलवे स्टेशन वायरल वीडियो Photograph: (X/@NCIBHQ)

सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाला होते हैं. जैसे इस वीडियो को देख आपको भी हैरानी होगी. दरअसल, इन दिनों दिल्ली के आजादपुर रेलवे स्टेशन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक ट्रेन से गुजरते हुए स्टेशन का नजारा दिखा रहा है और कहता है, “ये है दिल्ली का आजादपुर स्टेशन, शायद देश का इकलौता स्टेशन जहां लोग प्लेटफॉर्म पर ही रहते हैं.”

Advertisment

यहां अक्सर फोन स्नैचिंग की घटनाएं होती हैं

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि प्लेटफॉर्म के ऊपर अस्थायी घर बने हुए हैं, और ट्रैक के किनारे कई लोग बैठे नजर आ रहे हैं. युवक बताता है कि इस इलाके में ट्रेन से गुजरते वक्त यात्रियों को सतर्क रहना चाहिए, क्योंकि यहां फोन स्नैचिंग की घटनाएं अक्सर होती हैं. वीडियो में देख अंदाजा लगाया सकता है कि ये इलाका काफी सेंसिटिव है. 

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में लाइब्रेरी से घर लौट रही छात्रा को युवक ने मारी गोली, जानें क्या है वजह

लोगों ने उठाए कई सवाल

वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर किया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देख लिया है. कई यूजर्स ने वीडियो देखकर हैरानी जताई और दिल्ली सरकार व रेलवे मंत्रालय को टैग करते हुए सवाल किया कि अगर सच में स्टेशन की ये हालत है, तो अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई.

एक यूजर ने लिखा, “जब तक कोई बड़ी घटना नहीं होती, तब तक प्रशासन जागता ही नहीं.” वहीं, कुछ लोगों ने इस स्थिति पर चिंता जताई कि राजधानी में रेलवे स्टेशन के भीतर इस तरह की बस्तियां कैसे बन गईं. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर एक नई बहस छेड़ दी है. देश की राजधानी में स्थित रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा और प्रबंधन की असल स्थिति आखिर क्या है?

ये भी पढ़ें- सेल्फी के चक्कर में बाघ का शिकार हो जाता है युवक, देख कार वालों ने भी बचाई अपनी जान

Indian Railway Viral Video Delhi Azadpur Mandi viral news in hindi Viral News
Advertisment