मां-बेटे की सड़क पर खतरनाक रेस, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

सोशल मीडिया पर मां-बेटे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मां बेटे को रेसिंग में हराती नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
mom son car racing video

वायरल स्टंट वीडियो Photograph: (instagram)

सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन स्टंट और रेसिंग वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार तो स्टंट वीडियो देख दिल दहल जाता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहा हूं, जो वाकई में चौंकाने जैसा है.

Advertisment

दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक अनोखा और दिल छू लेने वाला नज़ारा देखने को मिला. वीडियो में एक बेटा अपनी मां के साथ सड़क पर रेस लगाता दिखाई दे रहा है. खास बात ये है कि मां चला रही होती हैं लग्ज़री कार फेरारी, जबकि बेटा चलाता है स्कॉर्पियो.

बेटा मान जाता है हार

वीडियो में देखा जा सकता है कि मां-बेटे दोनों सड़क पर आमने-सामने होते हैं, और फिर शुरू होती है मज़ेदार रेस. शुरुआत में बेटा स्कॉर्पियो से बढ़त लेने की कोशिश करता है, लेकिन मां बिना किसी झिझक के फेरारी की स्पीड बढ़ा देती हैं और बेटे को पीछे छोड़ देती हैं. रेस खत्म होते ही बेटा मुस्कुराते हुए हार स्वीकार कर लेता है, और मां जीत की खुशी में हॉर्न बजाकर रेस खत्म करती हैं.

सोशल मीडिया पर मिला मिला-जुला रिस्पॉन्स

वीडियो को देखकर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी दिलचस्प रहीं. कुछ लोगों ने इस मोमेंट को “मां-बेटे के रिश्ते की सबसे क्यूट झलक” बताया, तो वहीं कई यूज़र्स ने इसे सड़क पर लापरवाही भरा स्टंट करार दिया. एक यूज़र ने लिखा, “मां से हारना कोई शर्म की बात नहीं है, खासकर जब वो फेरारी चला रही हों.” वहीं दूसरे ने कमेंट किया, “क्यूट तो है, लेकिन क्या ये पब्लिक रोड पर करना सही है?” कुछ यूजर्स ने तारीफ की तो कुछ ने जमकर ट्रोल किया.

ये भी पढ़ें- रिश्ते में वफादारी पर अब मिलेगा ‘बीमा’, शादी करने पर मिलेंगे 10 गुना पैसे, वायरल हुआ अनोखा ऑफर

सुरक्षा को लेकर सवाल

भले ही वीडियो में मां-बेटे के रिश्ते की खूबसूरती दिखती है, लेकिन कई लोगों ने यह भी कहा कि पब्लिक रोड पर इस तरह की रेसिंग खतरनाक हो सकती है. यातायात नियमों के लिहाज से देखा जाए तो यह एक गैर-जिम्मेदाराना हरकत मानी जा सकती है.

ये भी पढ़ें- प्रमोशन मिलने के बाद कर्मचारी ने छोड़ी नौकरी, कंपनी ने बताया ‘ग़द्दार’, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

Viral News viral news in hindi Viral Stunt Video
      
Advertisment