/newsnation/media/media_files/2025/04/05/tYA5exHHRPjOQKCgdskK.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया की दुनिया में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जो हैरान कर देता है. हाल ही में एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे. इस वीडियो में एक युवक नदी के बीचोंबीच एक रॉड के सहारे लटकता हुआ नजर आता है. नीचे बहती नदी में एक विशाल मगरमच्छ तैरता दिखता है, और माहौल पूरी तरह से रोमांचक हो जाता है.
युवक मगरमच्छ का हुआ शिकार?
वीडियो में कुछ ही पलों बाद युवक का हाथ अचानक रॉड से फिसल जाता है और वह सीधे मगरमच्छ वाली नदी में गिर जाता है. इस दृश्य को देखकर किसी की भी सांसें थम सकती हैं. लेकिन इसके तुरंत बाद जो सामने आता है, वह वाकई चौंका देने वाला है. असल में यह सीन बिल्कुल रियल नहीं था, बल्कि पूरी तरह एडिट किया गया था. वीडियो में ऐसा युवक दिखाता भी है.
ग्रीन क्रोमा से कर दिया खेल
इस वीडियो को ग्रीन क्रोमा तकनीक की मदद से तैयार किया गया है. युवक असल में किसी सुरक्षित जगह पर खड़ा था और हरे पर्दे यानी ग्रीन स्क्रीन का इस्तेमाल करके एक ऐसा दृश्य तैयार किया गया, जिसमें लग रहा है कि वह खतरनाक स्थिति में है. मगरमच्छ, नदी और लटकने की स्थिति सब कुछ एडिटिंग का कमाल था.
ये भी पढ़ें- जब सलमान बने मजदूर, आलिया बनी स्टोर गर्ल, शाहरुख दिखे शेयर मार्केट एक्सपर्ट
ऐसे वीडियो की पहचान करना काफी मुश्किल
यह वीडियो बताता है कि मौजूदा समय में तकनीक के माध्यम से किसी भी सीन को बिल्कुल असली जैसा दिखाया जा सकता है. यह सिर्फ मनोरंजन के लिए था, लेकिन कई लोग इसे सच मानकर डर और भ्रम में पड़ सकते हैं. इस वीडियो के बाद एक बार फिर यह सवाल उठता है कि सोशल मीडिया पर दिख रहे हर वीडियो पर आंख मूंदकर भरोसा नहीं किया जा सकता. ऐसे वीडियो देखने से पहले उनकी सच्चाई जानना जरूरी है, वरना हम फेक कंटेंट के जाल में फंस सकते हैं.
ये भी पढ़ें- जंगल सफारी करने आए पर्यटकों को हाथी ने दी चेतावनी, सामने आया ये वीडियो
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us