भैंस को नहलाने गए बच्चे को उठा ले गया मगरमच्छ, सामने आया ये वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक मगरमच्छ और बच्चे का सिर नजर आ रहा है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक मगरमच्छ और बच्चे का सिर नजर आ रहा है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video crocodile news

वायरल वीडियो Photograph: (X)

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक दर्दनाक और भयावह घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है. गोंडा जिले के घाघरा नदी किनारे एक 13 वर्षीय बच्चे को मगरमच्छ ने अपना शिकार बना लिया. बताया जा रहा है कि इस मासूम बच्चे का नाम राजा बाबू उर्फ नान यादव था, जो नदी के पास गया हुआ था और तभी यह हादसा हो गया.

पुलिस की जारी है खोज

Advertisment

यह घटना 22 जून की बताई जा रही है. तभी से स्थानीय पुलिस और बचाव दल बच्चे की तलाश में जुटे हुए हैं, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और इलाके में मातम का माहौल बना हुआ है. 

घटना से जुड़ा वीडियो हुआ वायरल

इस हादसे से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नदी में एक मगरमच्छ तैर रहा है और उसके साथ एक बच्चे का सिर भी पानी की सतह पर नजर आता है. यह दृश्य कुछ ही सेकंड के लिए दिखाई देता है और फिर मगरमच्छ बच्चे समेत पानी में गायब हो जाता है. 

ये भी पढ़ें-ऐसी हरकत कौन करता है? ट्रेन से जा रहे हैं लोगों के ऊपर पानी से अटैक!

नदी का जल स्तर भी है काफी

वीडियो में ये भी देख सकते हैं कि नदी का जल स्तर भी काफी है.  वीडियो को जिसने भी देखा, वह सिहर उठा. स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद भारी डर का माहौल बन गया है. ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी घाघरा नदी में मगरमच्छ देखे गए थे. 

ये भी पढ़ें- बॉयफ्रेंड को फंसाने के लिए युवती ने किया कुछ ऐसा कांड, पीछे पड़ गई 11 राज्यों की पुलिस

ये भी पढ़ें-ट्रेन के साथ सरपट करते दिखा मगरमच्छ, तेजी से हो रहा है वायरल

Viral News Viral Video Uttar Pradesh viral news in hindi Gonda
Advertisment