/newsnation/media/media_files/2025/06/23/ahmedabad-cyber-__crime-branch-news-2025-06-23-15-57-39.jpg)
युवती ने किया ऐसा कारनामा Photograph: (Meta AI)
अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच ने एक हैरान कर देने वाला मामला उजागर किया है. चेन्नई की एक महिला ने अपने प्रेमी को फंसाने के लिए देश के अलग-अलग राज्यों में बम धमकी वाले ईमेल भेजे थे.
आरोपी युवती निजी कंपनी में है सीनियर कंसल्टेंट
अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के जेसीपी शरद सिंघल के अनुसार, इस मामले की मुख्य आरोपी चेन्नई की रेनी जोशील्डा है. रेनी पेशे से रोबोटिक्स में प्रशिक्षित इंजीनियर है और फिलहाल निजी कंपनी में सीनियर कंसल्टेंट के पद पर कार्यरत है.
रेनी का दिविज प्रभाकर नाम के एक व्यक्ति से एकतरफा प्रेम संबंध था. वह उससे शादी करना चाहती थी, लेकिन फरवरी 2025 में दिविज ने किसी और महिला से शादी कर ली. इस बात से नाराज़ होकर रेनी ने दिविज को फंसाने की साजिश रच डाली.
फर्जी ईमेल आईडी से बम की धमकी
रेनी ने दिविज प्रभाकर के नाम से कई फर्जी ईमेल आईडी बनाई और इनका इस्तेमाल कर देशभर के कई राज्यों में बम ब्लास्ट की झूठी धमकियां भेजीं. उसने ये ईमेल कई सरकारी और निजी संस्थानों को भेजे, जिससे पूरे देश में हड़कंप मच गया. रेनी ने डार्क वेब और विशेष तकनीकों का इस्तेमाल किया ताकि वह पकड़ी न जा सके. उसने अपने डिजिटल ट्रेल को छिपाने के लिए कई साइबर सेफ्टी टूल्स और VPN का भी इस्तेमाल किया.
एक गलती से पकड़ में आई
अहमदाबाद साइबर क्राइम टीम ने कड़ी मेहनत के बाद तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर उसे चेन्नई से ट्रैक कर गिरफ्तार कर लिया. उसकी एक छोटी सी तकनीकी गलती से सुराग मिला, जिससे टीम को उसके पास पहुंचने में मदद मिली.
ये भी पढ़ें-ऐसी हरकत कौन करता है? ट्रेन से जा रहे हैं लोगों के ऊपर पानी से अटैक!
11 राज्यों की पुलिस संपर्क में
इस मामले की जांच अब 11 राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर कर रही है. कई डिजिटल और कागजी सबूत पुलिस ने जब्त किए हैं. साथ ही एक बड़े साइबर मॉड्यूल का भी भंडाफोड़ हुआ है.
यह मामला एक तरफा प्यार में की गई एक खतरनाक साइबर साजिश की डरावनी तस्वीर पेश करता है.
ये भी पढ़ें- ट्रेन के साथ सरपट करते दिखा मगरमच्छ, तेजी से हो रहा है वायरल